न्यूज़रायगढ़सामाजिक

आमगांव में श्री श्री अखण्ड नाम यज्ञ (अष्टप्रहरी),बैठकी किर्तन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री अखण्ड नाम यज्ञ “हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।। हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।।” भगवान के अखण्ड नाम धुनि आठ प्रहर तक हर्षोउल्लास के किर्तन मण्डलीयों के द्वारा नाम गाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत 25फरवरी को शुभ मुहूर्त में अधिवास कलशयात्रा किया गया,26फरवरी को शुभ मुहूर्त में नाम उच्चारण शुरू किया गया एवं 27फरवरी को अष्टपहरी आठ पहर पूर्ण होने पर नाम छोड़ा गया तत्पश्चात परे गांव के गलियारों में नगर भ्रमण किया गया इस दौरान प्रत्येक घर के दरवाजे पर आस्था अनुसार रंगोली सजा कर भगवान की चरण धो कर पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात बाहर से आये महिला किर्तन मण्डली जयंती मेहर किर्तन पार्टी व देवकी साहू किर्तन पार्टी के द्वारा मनमोहक कला के साथ उड़िया भजनों माध्यम भगवान का किर्तन नृत्य के साथ प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात दधिभजन के उपरांत उपस्थित सभी महाभंडारा-भोजन प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के किर्तन मण्डली नागरामुडा, गिरसीमा, झरना,धौंराभांठा, टपरंगा एवं बैठकी किर्तन हेतु महिला किर्तन गायीका सुश्री जयंती मेहर-सालदा,(रेंगाली) सम्बलपुर उड़िसा एवं देवकी साहू-पिपलीपाली बरगड़ से भी शामिल हुए थे।
इस शुभअवसर पर गणमान्य नागरिक- मा.सुरेन्द्र सिंह सिदार(लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़),अजम्बर सिंह सिदार,चूड़ामणि मिश्रा,अनादि प्रधान,विक्रम सिंह यादव,विजय बहादुर सिदार, लक्ष्मी सिंह सिदार(सरपंच),प्रभात यादव(उपसरपंच), मुरलीधर नायक, सफेद सबर, रतनलाल पटेल,गिरधारी लाल पटेल, उमाशंकर बेहरा,रमेश गुप्ता,बसंत सिदार, तेजराम नायक, उत्तम नायक,मनोज मिश्रा, उद्धव गुप्ता एवं समस्त युवाओं व समस्त ग्रामवासियों के साथ आस-पास के किर्तन प्रेमी भी अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button