आम आदमी पार्टी  गरियाबंद ने छुरा पंहुच कर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन को दिया समर्थन

*आम आदमी पार्टी  गरियाबंद ने छुरा पंहुच कर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन को दिया समर्थन*
गरियाबंद भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
*छुरा-मड़ेली/* गरियाबंद जिला के कर्मचारी पिछले नौ दिनों से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन दो सुत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। जिसे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने राजिम,छुरा, गरियाबंद का पंडाल में पंहुच कर पुर्ण समर्थन दिया आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष (यूं विं)राजा ठाकुर एवं जिला प्रवक्ता अरविंद शर्मा ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल से जनता बहुत परेशान एवं आक्रोशित हैं क्योंकि 9दिनो से सभी दफ्तरों में आम लोगों का काम धाम ढप है जो कि कांग्रेस कि गुंगा- बहेरा सरकार के कान में जुंह तक नहीं रेंग रही है। सरकार को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की मांग को तत्काल पुरा करना चाहिए जैसे मंहागाई बढ़ते ही मुख्यमंत्री, मंत्री सहित पक्ष विपक्ष एक साथ बैठकर अपनी सुविधाएं एवं मानदेय तत्काल बढ़ाया उसी तरह अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कि मांग तत्काल पुरा करें ।
जिला संगठन मंत्री चमन यादव एवं सेवाराम साहू आप नेता व कर्मचारी संघ के पुर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि पुरे प्रदेश में चार लाख अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जिससे अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन चाहे तो गुंगी बहरी सरकार बदलने के लिए प्रतिबद्ध है कर्मचारी सरकार चलाते हैं सरकार कर्मचारी नहीं चलाते, सरकार हमसे है हम सरकार से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का मांग पुरा करना होगा करना होगा।
गुलशन मोंगरे युवा नेता ने कहा कि सरकार 30 मई को रैली व नोटिस देकर, सरकार को   अवगत कराया था उसके बाद 29 जुन 2022को ब्लाक जिला स्तरीय रैली कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था उसके बाद 25 जुलाई से 29जुलाई तक कलम बंद हड़ताल किया उसके बाद भी सरकार नहीं जागीऔर फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया। इस तरह सरकार को बार बार जगाने का प्रयास अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने किया लेकिन सरकार अभी तक नहीं जागी समर्थन में शामिल होने वाले में राजा ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष युथ, अधिवक्ता अरविंद शर्मा जिला प्रवक्ता,चमन यादव जिला संगठन मंत्री, गुलशन मोंगरे विधानसभा उपाध्यक्ष, सेवाराम साहू आपनेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कर्मचारी संघ गरियाबंद,देवेश निर्मलकर, मोहित पटेल, टीकमचंद साहू, संजय नायक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button