रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी की क्रियाकलाप संदेह के दायरे में, अधिकारी ले संज्ञान
बिलासपुर : बिलासपुर जिला रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी व पुलिस कर्मियों ने मालगाड़ी से गेहू की बोरिया चोरी करते 8 आरोपियों को तीन बाइक व 10 बोरी गेहू के साथ गिरफ्तार करने की जानकारी मीडिया को दी, इस पुरे मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को तीन दिनों पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया था मगर मीडिया को विलंभ से प्रेस रिलीज किया गया है| रेलवे से जुड़े अपराधो को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी द्वारा किसी भी मामले की जानकारी तत्काल मीडिया को अक्सर दी जाती रही है मगर इस मामले की जानकारी छुपाए जाने के कारणों का खुलासा पुलिस बल द्वारा नहीं किया गया है जिससे क्षेत्र की मीडिया खासा नाराज है जो की प्रभारी की विश्वसनीयता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है|
ज्ञात हो कि बिलासपुर पोस्ट क्षेत्राधिकार परसदा-समपार फाटक के रेलवे सुरक्षा बल ने 07 आरोपीयो को 03 मोटर साइकिलों में रात्रिकालीन समय मे रेल मालगाड़ी से चोरी की गई गेहूं की बोरीया लोड करते हुए पकड़े एवं उनके कब्जे से कुल 10 नग गेहूं की बोरीयो (जिसमे प्रत्येक का वजन 50 किलोग्राम) बरामद कर जप्त किया गया!
पकड़े गए आरोपीयो का नाम और पता क्रमश (1) युवराज कुर्रे पिता लेखराज कुर्रे उम्र-19 वर्ष साकिन-गॉव किसान परसदा थाना-मस्तूरी जिला बिलासपुर (2) भोदल रात्रे पिता काली राम रात्रे उम्र 34 वर्ष साकिन–गॉव किसान परसदा थाना-मस्तूरी जिला बिलासपुर (3) पंचराम ओगरे पिता खोलबहरा ओगरे उम्र 22 वर्ष साकिन-गॉव किसान परसदा थाना-मस्तूरी जिला बिलासपुर (4) मिथुन बंजारे पिता संतोष बंजारे उम्र 26 वर्ष साकिन–गॉव किसान परसदा थाना-मस्तूरी जिला बिलासपुर (5) दीपक कुमार टोडर पिता दिलीप कुमार टोडर उम्र 20 वर्ष साकिन-गॉव किसान परसदा थाना-मस्तूरी जिला बिलासपुर (6) रिंकू खंडे पिता राजन खंडे उम्र 19 वर्ष साकिन –गॉव किसान परसदा थाना-मस्तूरी जिला बिलासपुर (7) सतीश केसरवानी वल्द बुद्धेश्वर उम्र 21 वर्ष साकिन–गॉव किसान परसदा थाना-मस्तूरी जिला बिलासपुर होना बताए ! पूछताछ करने पर बताएं कि वो 07 लोग परसदा समपार फाटक के पास खडी मालगाड़ी से रात्रि के समय 23 नग गेंहू की बोरियों को गिराकर चोरी किये थे! सभी आरोपियों का मौके की कार्यवाही कर उनकी निशानदेही जयराम नगर मेन रोड 13 नग बोरिया गेहूं को जप्ती किया गया पश्चात मौके की अन्य कागजी कार्यवाही जप्तशुदा 23 नग बोरि गेहूं,03 नग मोटरसाइकिल को मय 08 आरोपीयो को सड़क मार्ग से लेकर रेसुब पोस्ट बिलासपुर लाया गया! जहां सभी आरोपियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर में अपराध क्रमांक 53 /2023 dt 17.09.2023 धारा 3 (ए) आर पी (यू पी) एक्ट पंजीबद्ध किया गया|