
आर्दश ग्राम्य भारती विद्या मंदिर स्कूल धौंराभांठा -आमगांव वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा के आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल में हर वर्ष की भांति 27जनवरी2023 को वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय की ओर हर साल की तरह सभी कक्षाओं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया गया। आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल में 2022-23 के बेस्ट स्टूडेंट्स आफ ईयर का खिताब स्मृति चिन्ह के साथ कु.रीना पटेल ने हांसिल कर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने माता- पिता के सर ऊंचा किया है,रीना कक्षा12वीं छात्रा हैं। सम्मान के इसी कड़ी में कक्षा एक से हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा में 100% उपस्थित के विद्यार्थियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 में कक्षाएं प्राथमिक खण्ड, माध्यमिक खण्ड, हाईस्कूल,हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बालकारों के द्वारा हिंदी उड़िया व नागपुरी गानों पर जोरदार मनमोहक डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के माता-पिता भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के इस मधुर बेला में गांव के गौंटिया भवानी शंकर बेहरा, हेमसागर सिदार सरपंच,यशपाल बेहरा(उपसरपंच), विवेक बेहरा(गोंटिया), मा. बनमाली सिंह सिदार (से.नि.व्याख्याता), दिनेश गुप्ता(अध्यक्ष आदर्श स्कूल पुसौर), सिंग सर (प्राचार्य धरमजयगढ़) एवं विभिन्न आदर्श स्कूल शाखाओं से प्राचार्य व सहकर्मी शिक्षक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर स्कूल के कर्ताधर्ता प्राचार्य दिनेश कुमार चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में हर वर्ष आदर्श स्कूल परिवार की ओर से रखा जाता है। इस वर्ष श्रीमती चंद्रकांति खम्हारी को सम्मान पूर्वक कार्यकाल पूरा होने पर विदाई दिया गया। इस कार्यक्रम में आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का पूर्णरूप सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
