रायगढ़। इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल नेशनल डांस म्यूजिक मोनोएक्ट रिएक्शन एंड ड्राइंग कंपटीशन जो कि दिनांक 4 जनवरी से 8 जनवरी तक कटक में संपन्न हुआ था यह कार्यक्रम कला विकास केंद्र युवा उत्कल संस्कृति संघ द्वारा संचालित किया गया था जिसमें पूरे देश से प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लगभग 700 से 800 प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाने के लिए तत्पर नजर आए वहीं इंडियन स्कूल रायगढ़ की कक्षा दूसरी की आयुषी शर्मा ने सब जूनियर ग्रुप सेमीफाइनल डांस में प्रथम स्थान में तथा जूनियर ग्रुप में कक्षा पांचवी की अदिति शर्मा शास्त्र नृत्य कत्थक में प्रथम स्थान प्राप्त किया उसने रायगढ़ घराने के कविता और चकदार तोड़ा प्रस्तुत किया था जो आकर्षण का केंद्र बना रहा सभी दर्शकों ने पुनः देखने की उत्सुकता दिखाई इस प्रकार पूरा वातावरण संगीत में शास्त्र विधा से मंत्रमुग्ध हो गया इस सफलता का श्रेय विद्यालय के नृत्यशिक्षिका सोमा दास को जाता है जिसके मार्गदर्शन में यह संभव हो पाया …विद्यालय के प्राचार्य प्रिया कपिल द्वारा शिक्षिका सोमादास व विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी… साथ ही साथ यह बताया कि जहां आजकल आधुनिक नृत्य गायन का बोलबाला है सभी आधुनिकता की चकाचौंध में व्यस्त है वही शास्त्रीय नृत्य का प्रकाश सभी आधुनिकता को समेट कर आगे बढ़ता जा रहा है तथा बच्चों को शास्त्रीय संगीत व नृत्य आज भी पसंद आ रहे हैं यह सराहनीय पहल है हमारे देश की संस्कृति धरोहर को संजोए रखने के लिए…
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.