
इंदिरा गाँधी और स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस को महिला सशक्तिकरण के रूप मे मनाया गया
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
19 नवंबर 2022 को शाशकीय महाविद्यालय लवन मे प्राचार्य महोदय डा जे एन केशरवानी के मार्गदर्शन मे देश की प्रथम महिला प्रधान मंत्री स्व श्रीमति इंदिरा गाँधी एवं स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस को महिला सशक्तिकरण के रूप मे मनाया गया एवं देश के विकास मे अभूतपूर्व योगदान पर प्रकाश डाला जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वाय आर महिलाने सहायक प्राध्यापक ने किया।
श्री वाय आर महिलाने ने अपने वक्तव्य मे महिला सशक्तिकरण का विशिष्ट महत्व बताते हुये महाविध्यालयीन छात्र छात्राओ को प्रेरित कर अपने जीवन मे सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया । वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री एल एन ध्रुव ने महिलाओ का राजनीतिक महत्व बताते हुये जीवन मे सर्वांगीण विकास पर जानकारी दिये ।
इस कार्यक्रम मे सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार पटेल, चन्द्रशेखर डहरिया, डी के हिरवानी , बी पी बौद्ध, कमल नारायण घृतलहरे, जय प्रकाश खूँटे, श्रीमती गुलशन वर्मा, श्रीमती दुरपत मिरी, कुलदीप पटेल एवं समस्त विध्यार्थी उपस्थित रहे ।