इन्फोसिस में नौकरी पाने का मौका, ये लोग कर सकेंगे आवेदन

आईटी कंपनी इन्फोसिस लीज शर्तों के उल्लंघन केस में नोटिस प्राप्त होने के पश्चात् अब कैंपस प्लेसमेंट के लिए तैयार हो गई है। इस केस में इन्फोसिस ने सार्वजनिक सूचना जारी कर राज्य के उम्मीदवारों से 12 अगस्त की रात तक ई मेल Rajani_231609@infosys.com पर आवेदन बुलाए हैं। इन आवेदनों की स्क्रूटनी के पश्चात् कंपनी द्वारा 22 अगस्त को कैंपस प्लेसमेंट किया जाएगा। एमपीएसईडीसी के नोडल अफसर डीके सराफ ने कहा कि चार हजार से अधिक भर्ती संभावित है, मगर आवेदकों को वर्ष 2020 या 2021 में ही पासआउट होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 12 अगस्त 2021

शैक्षणिक योग्यता:-
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बीई, बीटेक, एमई या एमटेक, किसी भी विषय में स्नातक, एमसीए, एमएससी (कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथ्स, फिजिक्स, स्टेटिक्स, आईटी, इन्फोर्मेशन साइंस) आवश्यक है।

इसके साथ ही सराफ ने कहा कि इसके लिए सभी कॉलेजों से भी आग्रह किया गया है कि वह अपने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराएं, जिससे अधिक से अधिक राज्य के उम्मीदवारों को रोजगार प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button