
प्री डीएलएड एवं प्री बीएड की परीक्षा के लिए जशपुर जिले के परीक्षा केन्द्रों में तैयारी पूर्ण, जिले में प्री डीएलएड के 1363 तथा प्री बीएड के 2613 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगें शामिल……
29 अगस्त 2021 को परीक्षा हेतु प्री डीएलएड का समय अपरान्ह 2 बजे से 4.15 बजे तक व प्रीबीएड का समय 10 बजे से 12.15 तक किया गया है निर्धारित
जशपुरनगर 28 अगस्त 2021/छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा राज्य में प्री डीएलएड एवं प्री बीएड की पात्रता परीक्षा 29 अगस्त 2021 रविवार को जिले में विभिन्न केन्द्र बनाए गए है। जिसके तहत् जिले में प्री डीएलएड के लिए 1363 अभ्यर्थी तथा प्री बीएड में 2613 अभ्यर्थी परीक्षा हेतु सम्मिलित होंगेें। उक्त अभ्यर्थी हेतु परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें प्री डीएलएड के लिए शासकीय रामभजन राय एनईएस पीजी कॉलेज जशपुर में कुल 400, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में 400, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 300 तथा शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय में 263 अभ्यर्थी शामिल होगे। उक्त परीक्षा का समय अपरान्ह 2 बजे से 4.15 बजे निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार प्री बीएड के लिए उक्त अभ्यर्थी हेतु परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें शासकीय रामभजन राय एनईएस पीजी कॉलेज जशपुर में कुल 450, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जषपुर में 450, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 400 तथा शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय में 300, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जषपुर में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गम्हरिया में 200, शासकीय मॉडल हायरसेकेण्डरी स्कूल जषपुर में 200, सरस्वती षिषु मंदिर हायरसेकेण्डरी स्कूल बसंतबिहार में 200 एवं संत जेवियर हायरसेकेण्डरी स्कूल शांति भवन में 113 अभ्यर्थी परीक्षा हेतु शामिल होगे। प्री बीएड की परीक्षा का समय पूर्वाह्न 10 बजे से 12.15 बजे निर्धारित किया गया है।