
इसे प्यार कहे या नफरत यह कैसा प्यार जो बन गया नफरत और ले ली दोनों की जान मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र आप भी देखें पूरा वीडियो
असलम खान धरमजयगढ़:- धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र का एक मामला जिसमें पति ने पहले पत्नी को जमकर पीटा और जब हालत खराब हुई तो खुद फांसी लगा लिया उसके बाद आज जिला अस्पताल में पत्नी भी भी दम तोड़ दिया इसको प्यार कहें या नफरत या फिर यूं कहें कि यह प्यार जो दोनों की ले ली जान क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी से जमकर मारपीट की और उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर पति की पिटाई से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। यह पूरा मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित संगरा गांव का है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गोपाल मंझवार ने बीते 8 अप्रैल को अपनी पत्नी करम कुंवर की बेतहाशा पिटाई की। जिसके बाद घायल महिला को बेहोशी की हालत में धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया। जहाँ से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान घायल महिला ने दम तोड़ दिया। इसी बीच उधर संगरा गांव में लोगों ने गोपाल मंझवार के परिजनों को बताया कि क्षेत्र के तुरंगी जंगल में गोपाल ने फांसी लगा ली है। वहीं परिजनों ने घटनास्थल पर जाकर देखा कि गोपाल ने महुआ पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ है। जिसके बाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक गोपाल मंझवार का मानसिक संतुलन पिछले कुछ समय से ठीक नहीं रहता था।
इस मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। वहीं मृतक की पत्नी की मौत के मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई कर अपराध कायम किया जाएगा।।