
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती की इंदौर में हुए गैंगरेप के मामले में जांच जारी है, इस मामले में इंदौर के क्षिप्रा थाना व बेमेतरा थाना में अलग-अलग धारा अंतर्गत मामला दर्ज है, आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा और बेमेतरा जिले में पकड़े गए, विपिन भदौरिया के खिलाफ एमपी सरकार ने रासुका लगा दिया है।
बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को आरोपी विपिन भदौरिया को लेने के लिए इंदौर पुलिस आई थी, आरोपी को इंदौर लेकर गई है, बुधवार को बेमेतरा पुलिस की टीम मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा आनंद सहानी, सिद्धीक खान को लेने इंदौर जाएगी।