
रातभर कुँए से आती रही ‘चीखने’ की आवाज़, सुबह देखा तो अंदर थी- 14 वर्षीय सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में एक कुएं से पूरी रात चीखने-चिल्लाने की आवाज आती रही. सुबह जब रास्तों ने कुएं में झांककर देखा तो उसके भीतर एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की थी. लड़की के साथ दो युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया था और फिर उसे मारने के इरादे से कुएं में फेंक दिया था. फिलहाल लड़की को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है.
भरतपुर जिले में शाम को शौच करने के लिए पास के जंगल में गई एक 14 वर्षीय लड़की का पड़ोसी गांव के दो लड़कों ने किडनैप कर लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. गैंगरेप के बाद पीड़िता को एक सूखे कुएं में फेंककर भाग निकले. कुए के भीतर पीड़िता चीखती-चिल्लाती रही. दूसरे दिन राहगीरों ने उसे बाहर निकाला और परिवार वालों को सूचना दी. लड़की के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी 24 जुलाई की शाम को पास के जंगल में शौच करने गयी हुई थी, इसी बीच पड़ोसी गांव के दो लड़कों ने उसका किडनैप कर लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार कर मारने के इरादे से उसे कुएं में फेंककर भाग गए. पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गैंगरेप पीड़िता 24 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. तभी रास्ते में पड़ोसी गांव के रहने वाले दो युवक उसे जंगल में ले गए और उसके साथ वहां बलात्कार कर कुएं में फेंक दिया. पीड़िता रात भर कुएं में चीखती रही, दूसरे दिन लड़की को कुएं से रेस्क्यू किया गया. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों की खोजबीन तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी जल्द ही अरेस्ट कर लिए जाएंगे.