
इस स्कूल में बच्चों का भविष्य हुआ अंधकारमय ,शिक्षक नारायण सिन्हा 3 महीनों से हैं नदारद
रिपोर्टर – भूपेंद्र गोस्वामी गरियाबंद
मैनपुर- गरियाबंद जिला के मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा (छेलडोंगरी) के शिक्षक नारायण सिन्हा लगभग 3 महीने से नदारद है उनकी उपस्थिति स्कूल कक्षाएं में नहीं पाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नारायण सिन्हा शिक्षक स्कूल को आते ही नहीं है जिसके कारण शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का शिक्षा बौद्धिक व मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न होने वाली है जिसमें से दूसरी और देखा जाए तो बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबा चला जा रहा है, प्रशासनिक अधिकारी जी विषय को लेकर मौन बैठे हुए हैं केवल स्कूल में मात्र एक ही प्रधानाचार्य हमेशा उसकी उपस्थित रहता है उन्हें भी काफी ज्यादा परेशानी व दिक्कत होती जा रहे हैं, कि एक साथ एक समय में कितनी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को शिक्षा जारी रखेंगे या अपने प्रधानाचार्य का कार्यभार संभालेंगे।