
अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र साहू ने कहा खुशी का त्यौहार है मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा- आगामी दिनों मे ईद और परशुराम जयंती को लेकर बुधवार को छुरा थाना परिसर मे शांति समिति का बैठक आयोजित कि गईं बैठक कि अध्यक्षता छुरा अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र साहू ने की! बैठक मे ईद व परशुराम जयंती के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर दोनों समाज के लोगो से विस्तृत चर्चा की गईं! बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी ने ईद व परशुराम जयंती को लोगो से शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की! उन्होंने कहा की उपरोक्त त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करना है 22 अप्रैल को ईद व परशुराम जयंती एक साथ होने के कारण पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगो के द्वारा बताया गया की ईद की नमाज ईदगाह मे 9 बजे अदा की जायेगी वही परशुराम जयंती को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगो के द्वारा बताया गया की भगवान परशुराम जयंती पर नगर के शीतला मंदिर मे समाज के लोगो के द्वारा मनाया जाएगा वही बैठक मे दोनों समाज के लोगो ने त्यौहार को शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने की बात कही! इस अवसर पर छुरा तहसीलदार अंकुर रात्रे, थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल समद खान, सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज ध्रुव,एल्डरमैन समीम मेमन,सिकंदर खान, इस्माइल खान, अब्बास खान, शीतल ध्रुब, उज्ज्वल जैन, परमेश्वर राजपूत , मेषनंदन पांडे,अनिश सोलंकी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे!














