
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल राजभवन लखनऊ पहुंचने के बाद मंत्री से लेकर अधिकारियों तक की गतिविधियां अचानक तेज हो गई!! कारण आज हो रहे मंत्रिमंडल का विस्तार!! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजभवन पहुंच चुके हैं ।मंत्रिमंडल पद की शपथ लेने वालों के साथ उपमुख्यमंत्री जितिन प्रसाद ब्राम्हण शाहजहांपुर, संगीता बलवंत बिंद मल्लाह गाजीपुर, धर्मवीर प्रजापित कुम्हार आगरा, पलटू राम अनुसूचित जाति बलरामपुर छत्रपाल पाल गंगवार कुर्मी बरेली, संजय खटीक दलित मेरठ , संजय गौड़ सोनभद्र अनुसूचित जाति, शपथ ग्रहण शुरू ।