
घटना सुबह 4.15 बजे की
मिली जानकारी के अनुसार विवाह समारोह से वापसी के दौरान एन एच 49 रानीसागर हेक्सा प्लाट के सामने सड़क दुर्घटना मे खरसिया नगरपालिका परिवार के बिजली विभाग मे कार्यरत रेशम मेहर का सिविल हास्पिटल मे मौत ….इनोवा सवार दूल्हा दूलहन समेत परिवार के 5-6 व्यक्ति गभ्भीर रुप से घायल…ग्राम लेवई शादी समारोह से ग्राम जोबी जा रहे थे।बाकी जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती
सन्यासी मेहर के परिवार पर अलसुबह हुए दुर्घटना ने झकझोर दिया, परिजनो को खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने परिजनो असमय हुए घटनाक्रम के लिए ढांढस बधाया,घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने कि कामना ईश्वर से करते हुए डाक्टर को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिए…