
उप पुलिस थाना में लगी आग पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी, आग पर काबू पाने की मशक्कत जारी
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़-उप पुलिस थाना हरदीबाजार में दीपावली के समय बिना लायसेंस अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर बिक्री करने वाले दुकानदारों से जप्त किए गए पटाखे पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गए। हरदी बाजार पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन के ऊपरी मंजिल के एक कक्ष में चौकी क्षेत्र अंतर्गत जप्त किए गए पटाखों सहित अन्य सामानों को भंडारण कर रखा गया है। आज शुक्रवार को सुबह करीब 6:30 बजे इस कमरे में आग लग गई और पटाखे जलने लगे। पटाखों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी तब इस घटना की जानकारी हुई। तेजी से बढ़ती इस आग की घटना ने चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मचा दी। आग को बुझाने की कोशिशों के बीच अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक आग को बुझाने का प्रयास जारी है।