
आज दिनाँक 02 अक्टूबर, 2022 को उराँव समाज के पदाधिकारियों का कांसाबेल के लक्ष्मी होटल में आयोजित किया गया। बैठक में दिनाँक 25 सितम्बर को कुनकुरी में आयोजित विशाल उराँव सम्मेलन की समीक्षा की गई। सम्मेलन में भारी भीड़ को देखते हुए आगामी सम्मेलन में और अधिक भीड़ जुटाने का निर्णय लिया गया। आज की बैठक में उराँव समाज के नाम पर जिला मुख्यालय में भूमि आबंटन एवं भवन निर्माण हेतु राशि की मांग हेतु माननीय जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया। श्री उमेश प्रधान द्वारा बताया गया, कि जशपुर जिले में उराँव आदिवासी की संख्या सबसे अधिक है, इसके बाद भी उराँव समाज को भूमि आबंटित नही की गई है। विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जशपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सभी समाज को भूमि आबंटित होने पर भवन निर्माण हेतु अनुदान उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। इसी तारतम्य में भूमि की मांग कलेक्टर महोदय से की गई है। श्री प्रधान द्वारा यह भी बताया गया, कि भूमि आबंटित होने एवं भवन निर्माण हेतु अनुदान प्राप्त होने पर जशपुर ज़िला मुख्यालय में उराँव समाज का बृहद सम्मेलन आयोजित कर समाज के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डॉ. बी.एल. भगत, कार्यकारी अध्यक्ष श्री गुलाब भगत, मनोरा अध्यक्ष श्री कुश भगत, जशपुर अध्यक्ष श्री बिनोद भगत, फरसाबहार अध्यक्ष श्री बोध साय भगत, पत्थलगांव अध्यक्ष श्री रोहित शास्त्री, बगीचा अध्यक्ष श्री रामजी राम, शंकर दयाल, संजू भगत, इन्द्रो राम भगत, राजीव राम, विपता राम सहित अन्य समाज के माननीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।