
जशपुर छत्तीसगढ़
✍️ छत्तीसगढ़ प्रदेश का जशपुर जिला भौगोलिक दृष्टि से जंगलों और वन वृक्षों नदी नालों से परिपूर्ण है!
जिले का सुदूर वनांचल विकासखण्ड है बगीचा और बगीचा के जन्मे पले बढ़े नवयुवक अभिनव सिंह ने इतिहास रच दिया है !
अभिनव सिंह जिन्होंने बिना किसी कोचिंग सेंटर में दाखिला लिए सिर्फ अपने बुते पर जेईई मेंस में 99.26% और जेईई एडवांस्ड में 3336रैंक सामान्य कैटेगरी में प्राप्त किया है !
ज्ञातव्य हो कि जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा देश के 23 आईआईटी के लगभग 16000 इंजीनियरिंग के सीटों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है ! यह परीक्षा देश के सर्वाधिक कठिन परीक्षाओं की श्रेणी में शामिल है !
अभिनव सिंह का उत्साहवर्धन करने जिला जशपुर मुख्य प्रबंधक आर.एस. सी.एस. दिलीप बनर्जी स्वयं बगीचा पहुंचे और अभिनव सिंह तथा उनके परिजनों से मिलकर उन्हें बधाई एवं अभिनव सिंह के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी !
आर एस सी एस के मुख्य प्रबंधक दिलीप बनर्जी के द्वारा अभिनव सिंह को आगे की पढ़ाई करने संबंधित बारिकियों से अवगत कराते हुए उन्हें सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही अभिनव सिंह को उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया !
अभिनव सिंह से मुख्य प्रबंधक दिलीप बनर्जी के मुलाकात के दरमियान अभिनव सिंह के पिता अरविंद सिंह, अधिवक्ता सुनील सिन्हा तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बगीचा के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे !



