न्यूज़रायगढ़

एकजुटता और कड़ी मेहनत से मिली भाजपा शानदार को मिली चमकीली सफलता

पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस को आसानी से धूल चटा दी

उमेश को मिल रही वाह-वाही, प्रकाश के लिए आत्म-मंथन की घड़ी

रायगढ़ । अभूतपूर्व सांगठनिक एकता का परिचय देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में नगर के वार्ड नं 27 का पार्षद उपचुनाव जीत लिया है । परंपरागत प्रतिस्पर्धी कांग्रेस से 266 मतों के भारी अंतर से उसकी सीट सहजतापूर्वक छिनने में सफल रही । इस चुनाव के बाद लगता है भाजपा के लिए अब विजयश्री का टोटा समाप्त हो गया है । इस काडर बेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष की अगुवाई में आगामी विधान सभा व उसके बाद आम चुनाव जीतने के लिए अपनी कमर कस ली है ।
विगत विधानसभा चुनाव में गुटबाजी से मिली हार से सबक लेकर भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओ पी चौधरी के साथ मिलकर तिनका-तिनका हुई भाजपा को जिन अथक प्रयासों से एकजुट किया , उसी के परिणामस्वरूप एक लंबे अरसे के बाद पार्टी को जीत का यह स्वाद चखने को मिला है । सुखद नतीजा यह रहा कि जिले में अब भाजपा सांगठनिक रूप से पूरी तरह एकजुट है और पिछले चुनावों में मिली पराजयों का बदला लेने के लिए एकदम से तत्पर और उत्साही प्रतीत हो रही है । अंग्रेजो की गुलामी और रायगढ़ भाजपा की गुटबाजी के बारे में बहुत कुछ जाने समझने की जरूरत किसी को नही है l भाजपा में खंदक की लड़ाई का की वजह से जिले में भाजपा शून्य की स्थिति में आ गई l भाजपा की गुटीय लड़ाई सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही थी l तीन बरस पहले जिला अध्यक्ष के कांटो का ताज उमेश अग्रवाल को ऐसे समय में पहनाया गया जब जिले में गुटबाजी की वजह से कार्यक्रताओ में हताशा का माहौल था l भाजपा शून्यता से नही उबर पा रही थी l छग गठन के बाद भाजपा संगठन में पिछले डेढ़ दशकों में बतौर प्रवक्ता कोषध्यक्ष महामंत्री का पद संभाल चुके उमेश अग्रवाल ऐसे नेता के रूप में स्थापित है जिन्होंने भाजपा को जड़ो से मजबूत करने में अपना जीवन खपा दिया l तीन बरस पहले पार्टी ने जब उन्हें जिलाध्यक्ष का पद दिया तब बिखरे कार्यकर्ताओं को एका के सूत्र में पिरोना उमेश अग्रवाल की पहली प्राथमिकता रही l अध्यक्ष बनने के बाद वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रोशन लाल एवं गुरुपाल भल्ला के निवास जाकर उन्होंने जिला भाजपा को गुटबाजी की प्रेतबाधा से मुक्त करने का संदेश दिया l कार्यकारिणी के गठन के दौरान वे अपने चहेतों के निशाने पर भी रहे l स्वर्गीय रोशन लाल विजय अग्रवाल गुरुपाल भल्ला से जुड़े समर्थको को संगठन में तरहीज देकर उन्होंने अपने नेक इरादे स्पष्ट कर दिए l संगठन में पहली बार अध्यक्ष के पसंदीदा कार्यकर्ताओं की बजाय ऐसे कार्य कर्ताओं को जगह दी गई जो पार्टी के लिए जी जान लगा सके l इसकी सुखद परिणीति यह हुई कि रायगढ़ जिला भाजपा प्रदेश संगठन के गुड बुक में रही l प्रदेश स्तर पर बेरोजगारी के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव का मामला हो या फिर बिलासपुर में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा चक्का जाम का मामला हो रायगढ़ से सर्वाधिक कार्यकर्ता प्रदर्शन हेतु पहुंचे l वही कोडातराई में किसानो को समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम का मामला हो या फिर घरघोडा से रायगढ़ तक सड़को की दुर्दशा सुधारने पदयात्रा हो सभी मामलो में सत्ता पक्ष के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन सराहनीय रहा l ओपी चौधरी के खिलाफ कोरबा में किए गए एफ आई आर के मामले में जिले भर के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया वही कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी के लिए स्वय जिला ध्यक्ष उमेश अग्रवाल थाने में धरने में बैठे l बतौर जिलाध्यक्ष उनकी कार्यप्रणाली से कार्यकर्ताओं के स्वय को रिचार्ज कर सत्ता के खिलाफ विरोध हेतु पूरी तरह से झोंक दिया l जिलाध्यक्ष बनने के बाद एका के प्रयासों की पहला सुखद परिणाम आज वार्ड नंबर 27 के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरिता ठाकुर की जीत के रूप में पहली बार सामने आया है l कांग्रेस के वार्ड से भाजपा प्रत्याशी की जीत ऐसे समय में आई है जब कुछ महीनो बाद विधान सभा चुनाव होने है l उमेश अग्रवाल ने बड़ी ही चतुराई से सभी वरिष्ठ नेताओ से रायशुमारी करते हुए प्रत्याशी चयन में देरी नही की l भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद सभी वरिष्ठ नेताओ के स्मार्थको को अलग अलग घर घर प्रचार अभियान में लगाया l दशकों बाद पहली बार भाजपा उमेश अग्रवाल के करिश्माई नेतृत्व में एकजुट नजर आई इसका सुखद परिणाम जीत के रूप में सामने आया l निर्दलीय व कांग्रेस प्रत्याशी के मतों को मिला दिया जाए तो भी सरिता राजेंद्र ठाकुर आगे है l भाजपा की इस जीत के लिए उमेश अग्रवाल ने वरिष्ठ नेताओ की एकजुटता व परिश्रम को श्रेय देते हुए यह स्पष्ट संकेत दे दिया कि अगले विधान सभा के लिए रायगढ़ विधान सभा का प्रत्याशी कमल निशान होगा l उमेश अग्रवाल की यही रणनीति जिले में भाजपा को बड़े शून्यता से उबार सकती है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button