छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा-जिला कलेक्टर आकाश छिकारा के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिले के सभी शालाओं में कक्षा पहली से बारहवीं तक अध्ययनरत बालिकाओं के कलात्मक प्रतिभा एवं अभिरुचि निखारने हेतु द्वितीय स्तर पर सिवनी जोन में मेगा संकुल स्तरीय सुपर गर्ल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें चार संकुलों सिवनी, पेण्ड्रा, सेम्हरा व कनसिंघी के सुपर गर्ल ने सात विधाओं एकल नृत्य, एकल गायन, चित्रकला, कविता पाठ, भाषण, वाद विवाद एवं वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई।कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योत्सना दास प्राचार्य उच्च माध्यमिक विधालय सिवनी, संकुल समन्वयकगण यशवंत सिन्हा, नंदझरोखा कुर्रे, योगेन्द्र कुमार साहू, तिलक राम ढीढी वरिष्ठ व्याख्याता एसके सोनवानी, किसन धीतेश प्रधानपाठक, मनीराम साहू प्रधानपाठक आदि के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। सरस्वती वंदना व राजगीत पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की रुपरेखा एवं नियमों से नंदझरोखा कुर्रे ने अवगत कराया व यशवंत सिन्हा ने कलेक्टर द्वारा बालिकाओं के प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से चलाए जा रहे क्रियाकलापों की जानकारी दी तत्पश्चात अपने उद्बोधन में ज्योत्सना दास ने कहा कि सुपर गर्ल प्रतियोगिता के लिए सिवनी को जोन बनाया गया है जोन बनने से चारो संकुलों के छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाएं एक परिवार की तरह बन गए है बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए शिक्षकों की भी मेहनत होती है जोन के विजेता सुपर गर्ल जिला में अपना नाम रोशन करें यही शुभकामना है। उद्बोधन के पश्चात सभी स्तर के निर्णायकों का नामांकन कर आसन दिया गया जिन्होंने सभी सात विधाओं के प्रदर्शन पश्चात निर्णय दिया जिनमें एकल नृत्य में प्राथमिक स्तर झांसी सिवनी, माध्यमिक स्तर तारणी पेण्ड्रा, हायर सेकंडरी स्तर लीलेश्वरी सिवनी सुपर गर्ल बनी।एकल गायन में प्राथमिक स्तर सिमरन कमार सिवनी, माध्यमिक स्तर भूमिका कनसिंघी, हायर सेकंडरी स्तर रीना सिवनी सुपर गर्ल बनी। चित्रकला में प्राथमिक स्तर हनी नायक सिवनी, माध्यमिक स्तर डिंपल सिवनी, हायर सेकंडरी स्तर प्रिया सेम्हरा से सुपर गर्ल बनी भाषण में प्राथमिक स्तर पुष्पलता पेण्ड्रा, माध्यमिक स्तर संजना जगत कनसिंघी, हायर सेकंडरी स्तर साधना साहू सिवनी सुपर गर्ल बनी। कविता पाठ में प्राथमिक स्तर रिया नायक सिवनी, माध्यमिक स्तर भूमिका कनसिंघी, हायर सेकंडरी स्तर लोकेश्वरी सेम्हरा सुपर गर्ल बनी। वाद विवाद में माध्यमिक स्तर हरीना कनसिंघी पक्ष, रोशनी कनसिंघी विपक्ष हायर सेकंडरी स्तर परिणीता पेण्ड्रा पक्ष में सुपर गर्ल बनी वाद्य यंत्र वादन में प्राथमिक स्तर प्रतिज्ञा पेण्ड्रा माध्यमिक स्तर डिंपल सिवनी, हायर सेकंडरी स्तर प्रियंका यादव सेम्हरा सुपर गर्ल बनी सभी का चयन विकासखंड स्तर के लिए किया गया निर्णायकों की भूमिका में निर्मला लालवानी, नरेंद्र टंडन, सविता सिन्हा, ललित वर्मा, हीराधर साहू, सुरेश कुमार साहू, नोहर सोनी, बसंती साहू, भेनूप्रताप यादव, गजेश्वर साहू, लता साहू, आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू व पुरानिक नागेश नेे किया। टेबल वर्क में रामकुमार साहू का सराहनीय योगदान रहा। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसमें देवेंद्र कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार साहू व पंकज साहू ने दायित्व निभाया। कार्यक्रम में नेमीचंद यादव, भूपेन्द्र ध्रुव, धनंजय वर्मा, मो अनवर,पूर्णिमा धुरंधर, ममता ठाकुर,रेणु वर्मा, सरिता कंवर, चंद्रकिरण साहू, वर्षा रामटेके, अरशद आलम, कमलेश साहू, गोमती ध्रुव, मुकेश्वरी ध्रुव, भगवती ध्रुव, आदि उपस्थित रहे