मनरेगा में बदलाव गरीबों के काम के अधिकार पर हमला, मोदी सरकार मजदूर विरोधी — कांग्रेस

रायगढ़ कांग्रेस भवन में सुबोध हरितवाल, जिला अध्यक्ष नेगी और शाखा ने किया प्रेस कांफ्रेंस  

कांग्रेस का आरोप:- भाजपा भगवान राम के नाम पर फिर एक बार झूठ बोल रही है

रायगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा देशभर में चलाए जा रहे “मनरेगा बचाव संग्राम” के तहत जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ने केंद्र की मोदी सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।

रायगढ़ कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पीसीसी के महामंत्री सुबोध हरितवाल ने कहा कि मनरेगा में मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित बदलाव गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण भारत के काम करने के संवैधानिक अधिकार पर सीधा हमला है।

यह केवल एक योजना में बदलाव नहीं, बल्कि काम के अधिकार को छीनने की सुनियोजित साजिश है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ग्राम पंचायतों की शक्तियों को छीनकर ठेकेदारों के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है, जिससे मनरेगा की मूल भावना — स्थानीय स्वशासन, पारदर्शिता और मजदूरों की भागीदारी — को पूरी तरह समाप्त किया जा रहा है।

यह बदलाव मनरेगा को मजदूरों की योजना से ठेकेदारों की कमाई की योजना में बदलने की कोशिश है।  प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मनरेगा शुरू होने के बाद देश के करोड़ों मजदूरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया। भाजपा भगवान राम के नाम पर फिर एक बार झूठ बोल रही है विबी जी राम जी में जो बता रहे हैं उसमें कहीं भी भगवान राम नहीं हैं। केंद्र सरकार के इस योजना का पूरा नाम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण है।

जिससे भगवान राम का कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन भाजपा को सिर्फ भगवान राम का नाम का उपयोग करना है यही भाजपा के डबल इंजन सरकार की मानसिकता है । जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण के अध्यक्ष नगेंद्र नेगी  ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने मनरेगा को कमजोर करने की नीति तुरंत वापस नहीं ली, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक निर्णायक संघर्ष करेगी। मनरेगा बचाव संग्राम केवल एक आंदोलन नहीं, बल्कि गरीबों के हक और संविधान की रक्षा की लड़ाई है।

मनरेगा से ग्रामीण मजदूरों को गांव में ही रोजगार मिला, पलायन पर रोक लगी,भूख और बेरोजगारी से जूझ रहे परिवारों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला। आज वही योजना मोदी सरकार की मजदूर विरोधी और कॉर्पोरेटपरस्त नीतियों की भेंट चढ़ाई जा रही है।

कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेंद्र नेगी, शहर अध्यक्ष शाखा यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री दीपक मंडल, वरिष्ठ प्रवक्ता हरे राम तिवारी, वरिष्ठ नेता यतीश गांधी,  प्रदीप मिश्रा, युवा कांग्रेस के राकेश पांडे, शहर अध्यक्ष आशीष जायसवाल, पूर्व एल्डरमैन वसीम खान,  ग्रामीण अध्यक्ष उस्मान बेग , पार्षद आरिफ हुसैन, युवा नेता तरुण अग्रवाल, अनुराग गुप्ता, आशीष चौबे, पूर्व पार्षद विनोद महेश, सत्यप्रकाश शर्मा, संतोष बोहिदार, मिर्जा बेग, हर्ष भट्ट, दीपक इज़रदार सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रेस वार्ता के दौरान शहर अध्यक्ष शाखा यादव ने स्पष्ट कहा कि काम करने का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार है, जिसे किसी भी सूरत में छीनने नहीं दिया जाएगा। मनरेगा योजना में बदलाव, काम के दिनों में कमी और अब प्रस्तावित संरचनात्मक बदलाव यह साबित करते हैं कि मोदी सरकार गरीब और मजदूर विरोधी मानसिकता से काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button