एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने मनाया पुलिस कर्मियों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार

आप की आवाज
दिनेश दुबे 9425523689
“एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा के बच्चों ने मनाया पुलिस कर्मियों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार”
बेमेतरा=बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है उनका समाज के विभिन्न घटकों से परिचित होना और खासतौर पर जब बच्चे छोटे होते हैं तब वे प्रत्यक्ष अनुभव से अधिक सीखते हैं एवं आगे चलकर देश के जिम्मेदार एवं योग्य नागरिक बनतें हैं। इसी प्रत्यक्ष अनुभव से ज्ञान प्राप्त करने की उद्देश्य से एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के प्री प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा थाना कोतवाली में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों द्वारा किया गया यह प्रयास पुलिस के प्रति सम्मान, विश्वास एवं सदभाव की भावना को दर्शाता है।
*इस अवसर पर विद्यालय के प्री–प्राइमरी विंग की शिक्षिकाओं एवं २०० से अधिक छात्र-छात्राओं ने थाना कोतवाली पहुच कर पुलिस कर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। जहां बच्चों का परिचय एस. डी. ओ. पी मनोज तिरकी एवं थाना प्रभारी अजय सिन्हा एवं अन्य पुलिस कर्मियों से करवाया गया एवं उनके द्वारा किए जाने वाले कामों के विषय में जानकारी प्रदान की गई साथ ही थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बच्चों का बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया एवं बच्चों को थाना प्रांगण मे भ्रमण एवं थाने मे होने वाले गतिविधियों के बारे मे अवगत भी कराया गया। बेमेतरा कोतवाली मे उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को राखी बांध कर त्योहार को मनाया पुलिस कर्मियों ने बड़े ही उत्साह से बच्चों के इस प्रेम को स्वीकारा एवं सभी बच्चों को चाकलेट एवं मिठाइयाँ वितरण की। बच्चों को इतने बड़ी संख्या मे अपने पास देखकर सभी पुलिस कर्मी खुशी से भावुक हुए। पुलिस कर्मी हमे सुरक्षित होने का एहसास दिलाती है ।
*इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य पंकज जोशी ने कहा कि– पुलिस कर्मी पर हम सभी को गर्व है जो हमें हर पल सुरक्षित होने का अहसास दिलाती है। हम सभी को ज्ञात है की समाज की सुरक्षा बिना पुलिस विभाग के संभव नहीं हैं पुलिस कर्मी हमारे समाज की सुरक्षा के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करतें हैं कुछ अरसे पूर्व जब सारा देश कोविड जैसी महामारी से जूझ रहा था, तब जिस प्रकार डॉक्टरों का महान योगदान हमारे जीवन को बचाने के लिए था, उसी प्रकार पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने भी एक मजबूत ढाल की तरह इस महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए अथक प्रयास किया था। लोगों की सुरक्षा के चलते ये पुलिस कर्मी तीज–त्योहार भी अच्छे से मना नहीं पाते हैं, हम सभी का यह दायित्व बनता है कि इनके गौरव का गान समाज की ओर से किया जाए एवं साल मे कम से कम एक त्योहार सुरक्षा कर्मियों के साथ मनाया जाय।
एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल की संचालिका श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि प्रत्यक्ष अनुभव कराते हुए हमारे विद्यालय मे प्रतिवर्ष ऐसी गतिविधियां आयोजित कि जाती हैं जिसमे मुख्यरूप से हॉस्पिटल विसिट, कोतवाली विसिट, पोस्टऑफिस विसिट इत्यादि शामिल है श्रीमती बोहरा ने आगे कहा कि आज के इस आयोजन से बच्चों मे काफी उत्साह एवं उमंग दिखाई दे रहा है।
बेमेतरा पुलिस एसडीओपी श्री तिरकी ने एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन को आज की गतिविधि आयोजित कराने के लिए आभार व्यक्त किया एवं बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बच्चों को अपने बीच पाकर एक सुखद अनुभव होने कि बात कही उन्होने कहा कि विद्यालय एवं बच्चों द्वारा आज के इस आयोजन के लिए सम्पूर्ण बेमेतरा पुलिस परिवार के तरफ से आभार व्यक्त करता हूँ।
विद्यालय प्रधान अद्यापिका डा. अंकिता शर्मा ने बेमेतरा पुलिस विभाग को आज के इस आयोजन मे सहभागी बनने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button