
एकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने किया छत्तीसगढ़ विधान सभा का शैक्षणिक भ्रमण
• **छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधासमभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ॰ रमन सिंह से की मुलाकात एवं छत्तीसगढ़ राज्य के विकास हेतु विभिन्न विषयों पर की चर्चा *
*आप की आवाज 9425523689*
बेमेतरा =एकैडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का आज भ्रमण किया। एकैडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के विद्यार्थियों ने 12 फरवरी को विधानसभा में विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी और वहां के विभिन्न कक्षों और लाइब्रेरी का भ्रमण किया। इस दौरान विद्याथियों को विधानसभा सत्र में चल रहा पक्ष-विपक्ष की नोक-झोक को देखने का मौका मिला।
*विद्यार्थी एवं शिक्षकगण ने विधानसभा में उपस्थित सभी निर्वाचित सदस्यो के कार्य को देखा। विद्यार्थियों ने सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के चर्चा को प्रत्यक्ष रूप में आज विधानसभा में देखा जो कि उनके लिए अविश्मरणीय पल था।
वहीं सदन की अध्यक्षता डॉ॰ रमन सिंह कर रहे थे। जो दोनो पक्ष के बीच मे सामंजस्य बैठाते हूए सदन की कार्यवाही सूचारू से संचालित कर रहे थें।
सदन में उस दौरान मुख्य चर्चा का विषय पूरानी पेशन स्किम था। जिसको पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने उठाया था एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी से विभिन्न सवाल किये थे।
इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने विधानसभा स्थित सेंट्रल हाॅल और लाइब्रेरी का भ्रमण किया।
सदन में चर्चा उपरांत विद्यालय संचालिका एवं पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ॰ रमन सिंह से विद्यार्थियों का साक्षत्कार करवाया। इस मुलाकात के दौरान छात्र पियूष सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री श्री साय से सवाल पूछा कि आगामी भविष्य में छत्तीसगढ़ को आप किस स्थान पर देखते हैं जवाब में मुख्यमंत्री श्री साय ने बड़े ही सरल तरीके से सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ जनता के हित में किस तरह किया जायेगा वह समझाया। जिससे छत्तीसगढ़ को विकास की राह में एक नई गती मिलेगी।
विद्यार्थीगण विधानसभा अध्यक्ष डॉ॰ से मिलकर बहुत उत्साहित हुए। डॉ॰ रमन सिंह ने ऐकैडमिक वल्र्ड स्कूल के सभी मौजूद शिक्षको एवं छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।
विद्यार्थियों ने सदन मे मौजूद उप मुख्य मंत्री विजय शर्मा एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चैधरी से भी मुलाकात की।
विद्यालय संचालिका श्रीमती भावना बोहरा ने कहा की हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत् विभिन्न संस्थानों में भ्रमण करने का अवसर प्रदान किया जाता है इससे विद्यार्थियों को बौद्धिक विकास में मदद मिलती है। आज विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ भवन में आकर माननीय मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष से साक्षात्कार किया जो कि विद्यार्थियों के लिए बहुत गौरान्वित पल था। यह साक्षात्कार का अनुभव विद्यार्थियों के साथ लंबे समय तक रहेगा।
एकैडमिक वल्र्ड स्कूल के प्राचार्य पंकज जोशी ने कहा कि विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम हमारे विद्यालय में निरंतर होते रहते है जिससे विद्यार्थियों में क्रिएटिव व थींकिंग स्किल का विकास होता है।
