
मतदाता सूची पंजीयन का विशेष शिविर आयोजित
बिलासपुर तखतपुर ।अनुविभागीय अधिकारी दीपक साहू,तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला के निर्देश पर तखतपुर विकास खण्ड अंतर्गत सभी हाई स्कूल एवम हायर सेकंडरी स्कूल में मतदाता सूंची में पंजीयन कराने छात्रों को प्रेरित करने एवम ऑन स्पॉट पंजीयन करने विशेष शिविर का आयोजन किया गया।इसी क्रम में 17 -18 वर्ष आयु वर्ष के छात्रों का नाम निर्वाचन नामावली (मतदाता सूची) में पंजीयन हेतु विशेष शिविर -जनकलाल मोतीलाल पाण्डेय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला,तखतपुर में भी आयोजित किया गया।इसमें नगर पालिका परिषद, तखतपुर के सभी वार्डो के बूथों के अभिविहित अधिकारी एवम बी एल ओ को एक स्थान पर विशेष शिविर में रहने निर्देशित किया गया था।जिसमे बालक हा सेकंडरी हिंदी माध्यम एवम आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के छात्र छात्राओं का पंजीयन किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य मौसमी रोबिंशन,प्राचार्य एफ आर जांगड़े, श्रीकान्त मिश्र,संजय ठाकुर,आबिद अंसारी,आरती त्रिपाठी,सोनिया सोनी,माधुरी राजपूत,दिनेश दुबे,राम मूरत कौशिक,एम एम तिवारी आदि उपस्थित रहे।
