आप की आवाज
*आबकारी शहर प्रभारी आशीष उप्पल की अवैध महुआ मदिरा पर कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जप्त कर 34(1) क 34(2)एवं 59 (क) के तहत कार्यवाही
रायगढ़= कलेक्टर भीम सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के निर्देश पर अवैध महुआ शराब के विरूद्ध आबकारी रायगढ़ शहर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल की कार्रवाई एक प्रकरण में जप्त मदिरा – 6 लीटर महुआ शराब के साथ 1आरोपी गिरफ्तार
आज दिनांक 15/6/22 को चौकी जूटमिल में गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर कि गांधी नगर निवासी हेमलाल निराला पिता रसिया निराला अपने रिहायशी घर से अवैध रूप से महुआ मदिरा बेच रहा है
छद्म खरीददार से महुआ मदिरा की खरीदी कर सूचना पुख्ता होने पर आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल ने अपनी आबकारी टीम के साथ हेमलाल निराला के घर में विधिवत् तलाशी ली गई तलाशी में एक 05 लीटर क्षमता के पीले रंग के जरीकेन में भरा 05 लीटर और 01 ली प्लास्टिक बोतल में भरा कुल 6 लीटर महुआ मदिरा को एक कमरे में छिपा कर रखा होना पाया गया उक्त महुआ मदिरा को बरामद कर सीलबंद कर कब्जे आबकारी लिया गया महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2)एवं 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी!
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल द्वारा की गई स्टाफ आबकारी आरक्षक शिवकुमार वैष्णव ,जीतेश नायक, प्रवीण जांगड़े, महिला आरक्षक गीता देवी कमल उपस्थित रहे।।