
Mumtaz: खूबसूरती के मामले में मां मुमताज को चुनौती देती हैं बेटी नताशा! पति फरदीन के साथ कर रहीं है ये काम, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
Mumtaz: मुंबई: मुमताज इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है। एक दौर था जब इंडस्ट्री में उनके नाम का सिक्का चलता था। उन्होंने उस दौर के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया। आज भी उनकी खूबसूरती के चर्चे होते हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मुमताज ने वर्ष 1974 में मयूर मध्वानी से शादी की थी। मयूर और मुमताज की दो बेटियां- नताशा और तान्या हैं। नताशा लुक के मामले में अपनी मां से चार कदम आगे हैं।
बता दें कि नताशा मध्वानी का बॉलीवुड से एक खास कनेक्शन है। दरअसल, नताशा की शादी बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान से हुई है। नताशा खूबसूरती के मामले में अपनी मां मुमताज से जरा भी कम नहीं है। नताशा की फोटोज सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं। इन दिनों उनकी एक फोटो काफी चर्चा में है, जिसमें वह अपने पति फरदीन के साथ सिल्वर और ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि नताशा और फरदीन खान वर्ष 2005 में विवाह बंधन में बंधे थे। कपल के दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी हैं। गौरतलब है कि फरदीन खान दिवंगत एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। संजय खान, फरदीन के चाचा हैं, वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और एक्टर जायद खान उनके कजिन हैं।
इंडस्ट्री से दूर हैं फरदीन
बात फरदीन खान की करें तो बीते दिनों वह अपनी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में थे। एक्टर काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। इस बीच उनका काफी ज्यादा वजन भी बढ़ गया। हालांकि अब एक्टर एक बार फिर फिट हो गए हैं। बीते दिनों जब फरदीन की तस्वीरें वायरल हुईं तो वे पहले की तरह हैंडसम नजर आए।
