एक तरफा प्यार में दी धमकी,,,70 फीट की ऊंचाई पर चढ़ा युवक चिल्ला-चिल्लाकर अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग

छत्तीसगढ़ में एक युवक प्यार में मूवी शोले का ‘वीरू’ बन गया है। वह मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ है और वहां से चिल्ला-चिल्लाकर अपनी प्रेमिका को बुलाने की बात कह रहा है। साथ ही धमकी भी दे रहा है कि उसके नहीं आने पर जान दे देगा।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में गुरुवार को एक सिरफिरा युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। करीब 70 फीट की ऊंचाई पर चढ़ा युवक चिल्ला-चिल्लाकर अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग कर रहा है। करीब एक घंटे से युवक का हंगामा जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है और युवक को समझाकर नीचे उतरवाने के प्रयास में लगी है। हालांकि युवक मानने को तैयार नहीं है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

बस स्टैंड के पीछे लगे 70 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा
जानकारी के मुताबिक, पामगढ़ बस स्टैंड के पीछे मोबाइल टावर लगा हुआ है। इस पर गुरुवार दोपहर एक युवक चढ़ गया। इसके बाद वहां से शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दे दी। युवक की पहचान आकाश कुमार सायतोंडे (20) के रूप में हुई है। वह अपने मामा के घर में रहता है। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं और उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

एक तरफा प्यार में दी धमकी
बताया जा रहा है कि आकाश स्थानीय किसी लड़की से प्यार करता है। हालांकि उसका प्यार एक तरफा है। लड़के का कहना है कि वह लड़की से प्यार का इजहार करना चाहता है और उसकी मंजूरी चाहिए। इसके लिए टावर पर चढ़ा है। आकाश ऊपर से चिल्लाकर कह रहा है कि लड़की सामने आए और उसे अपनाए। नहीं मानने पर युवक टावर से कूदकर जान देने की धमकी दे रहा है। वह बिना लड़की को बुलाए उतरने के लिए तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button