आज जरूर करें ये सरल उपाय, रूठे हुए शनि देव जल्द होंगे खुश

हमारे शास्त्रों में शनिदेव को सूर्य पुत्र तथा कमफल दाता बोला जाता है। स्वभाव से सख्त होने की वजह से शनि बुरे काम तथा कर्मों के लिहाज से दंड देते हैं। इसलिए शनि की ढैया अथवा साढ़ेसाती से प्रभावित व्यक्ति बहुत परेशान हो जाते हैं। जब शनि अशुभ फल देते हैं तो मनुष्य का बुरा वक़्त चलता है। ऐसे में शनिवार का दिन शनि प्रभाव को सकारात्मक करने के लिए उपयुक्त कहा जाता है। कहा जाता हैं कि शनिवार शनिदेव का दिन है तथा इस दिन कुछ सरल उपाय करके आप शनिदेव को खुश कर सकते हैं।

शनिवार के दिन करें ये उपाय:-

शनिवार के दिन लोहा, काली वस्तुएं, छाता, उड़द की दाल, चमड़े के जूते इत्यादि नहीं क्रय करना चाहिए। कहते हैं कि काले रंग की वस्तुए खरीदने से शनि का अशुभ प्रभाव आरम्भ हो जाता है।
शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीया जलाएं तथा साथ में काली उड़द अथवा काले तिल भी शनिदेव को चढ़ा सकते हैं।
शनिवार के दिन निर्धनों को दान करके या किसी जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए। इससे शनिदेव खुश होते हैं तथा शुभ फल प्रदान करते हैं।
शनिवार के दिन लोहे की कोई ऐसी वस्तु जो शनि मंदिर में काम आ सके, मंदिर में दान करने से भी शनि शुभ फल देते हैं।
शनिवार के दिन प्रातः सरसों के तेल की मालिश करके नहाना चाहिए।
शनिवार के दिन गेंहू पिसवाएं तथा कुछ काले चने भी इसमें मिक्स कर लें। इससे शनिदेव से आर्थिक समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है।
इस दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इससे शनि का अशुभ फल ख़त्म हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button