एसडीएम डिगेश की समझाइश के बाद हुआ चक्का जाम स्थगित
धरमजयगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत सिथरा में आज ग्रामीणों द्वारा बच्चो के पढ़ने के लिए स्कूल भवन और शिक्षक की मांग को लेकर चक्काजाम किया गया सुबह तकरीबन दस बजे से शुरू हुए इस जाम में छोटे बड़े वाहनों का जाम लग गया जिसके बाद मौके पर धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवम अन्य अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जिसके बाद इस आंदोलन की समाप्ति हुई आपको बता दे की धरमजयगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत सिथरा के आश्रित मुहल्ले कुकरीखोर्रो में छोटे बच्चो की शिक्षा के लिए प्राथमिक शाला का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है जिसका निर्माण 90 के दशक में किया गया था वहीं इस स्कूल केवल एक हेडमास्टर के सहारे एक निजी घर में संचालित किया जा रहा है। ऐसे में एक तरफ जहां स्कूल भवन की कमी से यह स्कूल जूझ रहा है वहीं शिक्षक की भी कमी है जिसे लेकर बीते दिनों बच्चो के पालकों सहित ग्रामीणों ने इस समस्या को स्थानीय एसडीएम को अवगत कराते हुए चक्काजाम करने संबंधित ज्ञापन सौंपा था
बाइट/डिगेश पटेल,एसडीएम धरमजयगढ़