
एक ही रात 5 जगहों पर चोरी से दहशत, पुलिस की गश्त पर लोगों ने उठाए सवाल…
मकान,दुकान,होटल,पान ठेला, नव निर्माण मकान से हजारों का माल उड़ाया चोरों ने



दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – स्थानीय पुलिस चौकी रामपुर क्षेत्र में पी जी कॉलेज के आस-पास चोरों ने 5 स्थानो पर चोरी करके नगर में हलचल मचा दी। बीते कुछ माह से गुम हुए चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। चोरों की सक्रियता से नगरवासी भयभीत हो उठे है।
बीती रात पी जी कॉलेज क्षेत्र में नव निर्माण मकान से पानी का मोटर पंप, पटेल डेली नीड्स से दुकान का सटर तोड़कर हजारों के सामान पार किए, पुराने आरटीओ कार्यालय के पास खगेश्वर रावत होटल का संचालन करता है जिसके यहां चोरों ने पंखा और सोने चांदी के लॉकेट पार कर दिए, और इसी इलाके में राकेश श्रीवास्तव नामक युवक पान ठेला और होटल चलाता है जो सामान को रखने के लिए गोदाम बनाया है। जहां पर चोरों ने हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिए, एक पीड़ित ने तो शिकायत तक दर्ज नहीं कराई है, उसका कहना है क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी पुलिस नहीं रोक पा रही है, तो शिकायत करने का कोई मतलब ही नहीं बनता।

एक ही रात 5 स्थानों में चोरी होने से नगरवासी भयभीत हो गए हैं।