
खरसिया। आज दिनांक 6 जनवरी 2022 को रीनू महंत, पिता – कर्रूँ महंत व उसके अन्य दोस्त (NCC की बालिका) रेलवे स्टेशन स्थित स्टेट बैंक में एटीएम पैसा निकालने गए, जहां पहले से एटीएम में कुछ रुपये फंसे हुए थे। जिसे रीनू ने देखा तो उसे लेकर तत्काल चौकी खरसिया प्रभारी नंदकिशोर गौतम के सुपुर्द किये।
वही इस संबंध में चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि बालिका की ईमानदारी काबील ए तारीफ है, मैं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
वही बालिका को प्रोत्साहन स्वरूप उचित पुरस्कार भी खरसिया चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम द्वारा दिया गया।
वही उन्होंने आगे बताया कि उक्त रकम के संबंध में स्टेट बैंक खरसिया प्रबंधन से जानकारी ली, जहां बैंक प्रबंधन ने उक्त खातेधारक के बारे में जानकारी लेकर, उन तक रुपये पहुँचाने की बात कही है।