
रायगढ़। एनटीपीसी सभी के विकास व उनके कल्याण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है तथा राष्ट्र की प्रगति में हमेशा ही प्रबल रहा है इस वैश्विक माहामारी की दुसरी लहर का दृढ़ता से सामना करते हुए एनटीपीसी तलाईपाली में संविदाकारों के तहत कार्यरत मजदूर संविदाकर्मी वर्ग ने निरंतर कोयला उ़त्खनन के कार्य में अपना बहुमुल्य परिश्रम एवं योगदान दिया उनकी इस कर्तव्य निष्ठा का सम्मान करते हुए एवं इस कठीन समय में उनकी आजिविका के लिए जरूरी सुखा राशन व भोजन सामग्री जैसे चावल] दाल] आलू] प्याज] नमक] तेल] आटा] शक्कर प्रदान किया गया उक्त अवसर पर एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री रमेश खेर एवं अन्य विभागाध्यक्षगण एवं संविदाकार उपस्थित थे।



