धमतरी। विदित हो कि 25 एवं 26 दिसंबर को नागपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66 वा राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है ।जिसमें विभिन्न प्रांतों के प्रमुख उपस्थित रहने वाले हैं। साथ ही इस अधिवेशन को देशभर के अलग-अलग जिलों में इकाई स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच में वर्चुअल आयोजन भी किया जाएगा। इसे देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं में व्यापक उत्साह का माहौल है। अलग-अलग इकाइयों के लगभग सभी कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय अधिवेशन से सीधे ही जुड़ पाएंगे 25 दिसंबर को जिले के विभिन्न इकाइयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अधिवेशन का वर्चुअल आयोजन करने जा रहा है। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में किया गया ।नगर मंत्री भूषण सिन्हा ने बताया कि इकाई स्तर पर अधिवेशन के लिए विभिन्न तैयारियां की जा रही है एवं कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए ऐसा लग रहा है मानो प्रत्यक्ष आयोजन अधिवेशन का यहां होने जा रहा है। 25 तारीख को नागपुर से वर्चुअल माध्यम से सभी कार्यकर्ता अधिवेशन मैं सम्मिलित होंगे कोरोना की परिस्थितियो में भी देशभर से लाखों कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से अधिवेशन में सम्मिलित होने जा रहे हैं।
पोस्टर विमोचन के मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक वेद प्रकाश साहू, चंदराम साहू, ओमेश यादव, भूषण सिन्हा, विकास राठी, दुष्यंत शर्मा, सुभाष यादव, प्रकाश राजपूत, प्रेम प्रकाश साहू, वेद राजपूत, सोमेश, दिव्यांशु राजपूत, टिकेश्वर, शैलेश, शंकर, गजेंद्र जांगड़े, चंदन साहू, रूपाली सोनी, पूजा यादव, योगिता साहू, साक्षी गुप्ता, उपस्थित रहे।