छत्तीसगढ़

एमएलए ट्रॉफी का शुभारंभ संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने सिक्का उछालकर किया 

 

खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की दिए सलाह – शकुंतला साहू
बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
 शनिवार 26 दिसंबर को ग्राम धाराशिव में मुस्कान क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित एमएलए टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ  संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुंतला साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि सरपंच बंशी चेलक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच गुमा व बरदा के बीच सिक्का उछालकर टॉस कराया जिसमे बरदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।  सुश्री साहू ने स्वयं बैटिंग कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तथा खेल भावना से खेलने की सलाह दी।
        इस प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 50 हज़ार व ट्रॉफी, द्वितीय 25 हज़ार व ट्रॉफी तथा तृतीय 11 हज़ार व ट्रॉफी है जबकि मैन ऑफ द सिरीज़ रेंजर सायकल रखा गया है। इस अवसर पर मुस्कान क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी गण किरण यादव, अश्वनी, अमितेश, दीनदयाल, भरत, छवि, लुकेश्वर, दुर्गेश, अनिल, नंदराम, महेंद्र, बुधारू, सूर्यकांत, जितेश, मोनू, फलित के साथ साथ बरदा, गुमा, कौड़िया, सरखोर, पीपरछेड़ी, कैलाशगढ़ ठाकुर्डिया की टीमें उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button