अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

ग्राम सपिया में भारत रत्न भीमराम अम्बेडकर की मूर्ति का हुआ अनावरण

 बसपा के 03 पूर्व विधायक एक साथ एक मंच पर
 युवा वर्ग को दिए सन्देश

सपिया से लौटकर लक्ष्मी नारायण लहरे

कोसीर । जांजगीर जिला के अंतिम छोर पर बसा और खरसिंया मुख्य मार्ग से लगा गांव सपिया में 25 दिसंबर की शाम 7:00 बजे छत्तीसगढ़ प्रमुख बसपा पूर्व विधायक दाऊ राम रत्नाकर विशिष्ट अतिथि सारंगढ़ पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे , पूर्व विधायक लालसाय खूंटे समाज प्रमुख खड़क दास गोरे की उपस्थिति में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण किया गया। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में गांव सैकड़ों लोग उपस्थित रहें ।

मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दाऊ राम रत्नाकर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे ,पूर्व विधायक लालसाय खूंटे कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे समाज के प्रमुख खड़क दास गोरे ,राजेश मरकाम ,दिनेश घृतलहरे सभी का अतिथियों का स्वागत गांव के ग्रामीणों ने पुष्प माला पहनाकर किया गया ।ग्राम सपिया जांजगीर जिला के मालखरौदा विकासखंड के अंतर्गत आता है ।

मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बसपा के 03 पूर्व विधायक एक मंच पर दिखे और समाज को अपने-अपने संबोधन में जागृत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा पूर्व विधायक दाऊ राम रत्नाकर अपनी ओजस्वी अपनी ओजस्वी भाषण से युवा वर्ग को संदेश देते हुए अपने मूल धर्म से अवगत कराते हुए अपने पूर्वजों की दर्शन करते हुए जागृति संदेश दिए तथा सतनाम और जय भीम की व्याख्या करते हुए संविधान पर प्रकाश डाले ।वही सारंगढ़ पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे ने शिक्षा पर चोट करते हुए अपनी बात रखीं और गृहणी महिलाओं को संदेश देते बोलीं की चलनी में चांद देखने और टी0 वी0 सीरियल में आंख ताकने के बजाय अपने बच्चों पर समय दें और उन्हें पढ़ाएं ।

इसी क्रम में विधायक लाल साय खूंटे ने भी अपनी बात रखे अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज को जागृत करने का सन्देश दिए। रायगढ़ के युवा हस्ताक्षर राजेश मरकाम ने सपिया में लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि यह संविधान मेरा है हम सब नागरिक का वसीहत नामा है । आज घर घर गीता, रामायण पहुंच गई पर संविधान नहीं पहुंचा समय रहते अब हमें संविधान को पढ़ लेना चाहिए ।

तभी हम अपनी कर्तब्य और अधिकार को समझ पाएंगे। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पूर्व विधायक दाऊ राम रत्नाकर , पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे , पूर्व विधायक लाल साय खूंटे सतनामी समाज प्रमुख खड़क दास गोरे ,राजेश मरकाम, दिनेश घृतलहरे भैरवनाथ जाटवर , अशोक आजाद, स्थानीय समाज के गणमान्य नागरिक एवं सैंकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button