छत्तीसगढ़न्यूज़

एलॅन्स में “परीक्षा हमारी जिम्मेदारी है” पर कार्यक्रम का आयोजन

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*एलॅन्स में “परीक्षा हमारी जिम्मेदारी है” पर कार्यक्रम आयोजित*
बेमेतरा==एलॅन्स पब्लिक स्कूल के अब्दुल कलाम सभागार में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए “परीक्षा हमारी जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीया सुरूचि सिंह, आईएएस, एसडीएम, बेमेतरा तथा डॉ. सत्यजीत होता, प्राचार्य के सुखद सनिध्य मे विद्यार्थियों को परामर्श दिया गया।
*कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके बाद छात्रों ने लता मंगेशकर क्लब द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। नटराज क्लब द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुति कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही।
मुख्य अतिथि मान. सुरुचि सिंह, आईएएस ने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है। सभी जानते हैं कि हमें क्या बनना है? यह ज्ञात है लेकिन, कैसे बनें, इसकी जानकारी का अभाव है। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद कैरियर बनाने हेतु कई स्ट्रीम हैं। उन्होंने उनके रुचि अनुसार अध्ययन क्षेत्र का फॉलो करने की बात कहकर प्रस्ताव का समर्थन किया। अपने जीवन मे व्याप्त तनाव और असफलताओं को दूर करते हुए अपनी जीवन उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मैं केवल एक आईएएस ऑफिसर नहीं बल्कि आपकी बड़ी बहन हूं। प्रश्नोत्तरी मंच मे माध्यम से उन्होने सभी छात्रों को संतोष जनक व सारगर्भित उत्तर देकर बातचीत की तथा  सत्र उल्लेखनीय बनाया। परीक्षा अभिभावकों का सहयोग शिक्षकों का मार्गदर्शन तथा छत्रों की ज़िम्मेदारी एक त्रिध्रुवीय प्रक्रिया है। यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके जीवन में क्या महत्वपूर्ण है। आखिर सफलता हर इंसान को प्यारी होती है। अपने जीवन में लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए छात्रों में चार गुणों का होना नितांत आवश्यक है – अनुशासन, समर्पण, दृढ़ संकल्प और ईश्वर के प्रति भक्ति। उन्होंने कहा कि अगर इंसान में इच्छाशक्ति और जुनून हो तो उसे लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। सबसे पहले हमें अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। हमें अपनी रुचि के अनुसार ही अपना क्षेत्र चुनना चाहिए। काउंसिलिंग के दौरान उन्होंने बच्चों को सफलता हासिल करने के लिए अनेकों टिप्स दिए । बोर्ड परीक्षार्थियों को आगामी परीक्षाओं में सफलता के लिए आशीर्वाद दिया। अंत में उन्होंने कहा कि परीक्षा हमारी जिम्मेदारी है, इस जिम्मेदारी का बखूबी पालन करे।
डॉ. सत्यजीत होता, प्राचार्य ने छात्रों को सलाह दी कि वे अपनी क्षमता को कम या ज्यादा न आंकें। यदि कोई छात्रों की क्षमता की आलोचना करता है तो सुंदर मुस्कान दें और यह कहते हुए वापस लौटें कि मेरी सीमा, सीमा से असीम परे है और परीक्षा की तैयारी के सभी सवालों के जवाब दिए। छात्र अपने भाग्य के निर्माता और अपने भाग्य के पायलट होते हैं। उन्हें अपनी परीक्षाओं को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। यदि विद्यार्थी तनाव महसूस करेंगे तो उनकी उपलब्धि रुक जाएगी। पूरा विश्वास बहुत जरूरी है। लक्ष्यों की प्राप्ति के मार्ग में आने वाली बाधाओं से पथ विचलित नहीं होना चाहिए। असफलता हमें और अधिक प्रयास करने के लिए मार्गदर्शन करती है। निरंतर प्रयास से हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों से परीक्षा को लेकर चर्चा की। छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए तरह-तरह के तरीके बताए गए। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपनी एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों, पहले से तैयार नोट्स, सैंपल पेपर्स और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को विस्तार से पढ़ने के लिए प्रेरित किया, उन्हें स्वस्थ दिमाग के लिए संतुलित भोजन करने की सलाह दी और उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी। उन्होंने सुझाव दिया कि परीक्षा को बोझ नहीं बल्कि अपनी छिपी प्रतिभा को निखारने का माध्यम मानें। इसलिए शिक्षकों और माता-पिता की मदद से हम अपने सुनहरे सपनों को सच कर सकते हैं। उनके अनुसार परीक्षा एक संयुक्त उद्यम है।
एलॅन्स प्रेस मीडिया क्लब के छात्रों और माननीय सुरुचि सिंह, आईएएस, एसडीएम, बेमेतरा के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। “द पेज” प्रेस क्लब के सचिव अविनाश चंद्राकर ने टीम का नेतृत्व किया। यह एक बेहतरीन आयोजन था।
मंच का संचालन अदिति शर्मा ने किया और आभार सुश्री अंगिरा कोच ने व्यक्त साथ ही शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर  कमलजीत अरोरा, अध्यक्ष  पुष्कल अरोरा, स्कूल प्रशासक सुनील शर्मा, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button