एसईसीएल के 39 अधिकारी बने डिप्टी मैनेजर , 74 बने मैनेजर…

दिलीप कुमार वैष्णव आपकी आवाज
बिलासपुर छत्तीसगढ़ – एसईसीएल मुख्यालय समेत संचालन क्षेत्रों में पदस्थापित विभिन्न काडर के अधिकारियों को असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर तथा डिप्टी मैनेजर से मैनेजर में पदोन्नति दी गई है । इस सम्बंध में महाप्रबंधक ( कार्मिक / अधिकारी स्थापना ) कोल इंडिया लिमिटेड तृप्ति पराग शॉ के हस्ताक्षर से दिनांक 11 एवं 12 मई को आदेश जारी किए हैं । आदेश के अंतर्गत कोल इंडिया लिमिटेड के सभी सहायक कम्पनियों में कुल 225 अधिकारियों को ई -3 से ई -4 ( डिप्टी मैनेजर ) तथा 224 अधिकारियों को ई -4 से ई -5 ( मैनेजर ) में पदोन्नति दी गई है । एसईसीएल में पदोन्नति पाए मैनेजर ग्रेड में सर्वाधिक खनन सँवर्ग के अधिकारी ( 50 ) हैं वहीं चिकित्सा में 10 , ईएंडएम में 05 तथा कार्मिक में 04 अधिकारी मैनेजर बने हैं । डिप्टी मैनेजर ग्रेड में पदोन्नति पाए सबसे अधिक 19 अधिकारी वित्त कैडर के हैं । पदोन्नति पाए अन्य संवर्गों में उत्खनन , सीपी , ई एंड एम , सेल्स , सिस्टम , सर्वे सिविल संवर्ग के अधिकारी शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button