
एस डी एम की पहल…. ‘हमर अंचरा ‘से असहायों को मिलेगी मदद, राजधानी की तर्ज पर जगमगायेगा मोर बगीचा ….
‘योजना को लेकर एजुकेशन विभाग की बैठक संपन्न ‘
जशपुर बगीचा 5 फरवरी 2021- बगीचा. एसडीएम ज्योति बबली कुजूर की एक चर्चित पहल ‘हमर अंचरा ‘के सन्दर्भ में एजुकेशन विभाग की शुक्रवार को बैठक ली गई . जनपद सभागार में आयोजित इस बैठक में तहसीलदार तुलसी मरकाम, सीईओ विनोद सिँह, बीइओ एम आर यादव सहित एजुकेशन विभाग का प्रमुख अमला मौजूद था. पूरी तरह से जनभागीदारी पर निर्भर एसडीएम ज्योति बबली कुजूर की इस पहल को पूरे इलाके में सराहा जा रहा है. बैठक में सुश्री कुजूर ने हमार अंचरा का पूरा मास्टर प्लान बताया और अपील किया की अपने काम के आलावा कुछ पल निकाल कर इस प्लान में सहयोग करें. बैठक के दौरान ही हाईस्कूल मोहम्मद इक़बाल खान ने 11 हजार का चेक भेंट किया वहीं नोटर स्कूल के ब्याख्याता भास्कर तिवारी ने 50 हजार रूपये अंश दान एकत्रित कर भेंट करने का वादा किया।
हमर अंचरा के इस बैठक के दौरान एसडीएम की इस योजना से सभी प्रभावित दिखे , व सभी ने सहयोग का वादा भी किया.
क्या है हमर अंचरा…
बगीचा अनुभाग के सुदूर इलाकों में आशा की किरण पंहुचाने की परिकल्पना स्थानीय प्रशासन ने जनभागीदारी से करने की एक नई शुरुआत की है।जहाँ शासन की योजनाएं नियमों में बंधे होने के साथ हर किसी के लिए सुलभ नहीं हो पाती। जहाँ जरुरतमंदों को भी कई बार योजना का लाभ नहीं मिल पाता वहीँ कई ऐसी योजनाएं जो जरुरी हैं पर शासन की योजना में शामिल नहीं हो पाती ऐसे ही कुछ विशेष आवश्यकताओं के मद्देनजर इस योजना की शुरुआत शत प्रतिशत जनभागीदारी से की गई है।
मुख्य बिंदु –
1-योजना क्रियान्वयन पुर्णतः जनसहभागिता से सुनिश्चित किया जाना है.
2- आयरन फ़िल्टर वाटर की होगी स्थापना.
3-हर घर इंजोर से रोशन होगा गाँव.
4- असहायों की जाएगी मददत.
बहरहाल एसडीएम ज्योति बबली कुजूर व ब्लॉक प्रशासन की इस पहल की नगर वासी खुले दिल से प्रसंसा कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण अंचल में भी ‘हमर अंचरा का शोर सुनाई देने लगा है’…..