*ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल में 13 वें वार्षिकोत्सव का आयोजन*
**आप की आवाज 9425523689**
ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारत की सभ्यता एवं संस्कृति से हो रहा सर्वांगीण विकास-अरूण साव उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
बेमेतरा=ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल ने प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी अपना वार्षिकोत्सव (साइनिंग स्टार-13) बड़े ही हर्षौल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नए आधुनिक उपकरणों से समस्त विद्यालय पिरसर की साज-सज्जा की गई जिससे पूरा विद्यालय परिसर रौशनी से जगमगा रहा था। कार्यक्रम में आए विद्यार्थियों और अभिभावकों की उपस्थिति ने मानो कार्यक्रम में चारचांद लगा दिए। इस अवसर पर पूरा विद्यालय प्रांगण करतल ध्वनि से गुंजायमान हो उठा एवं रंगबिरंगे प्रकाश से प्रकाशित हो रहा था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव छत्तीसगढ़ शासन विशिष्ठ अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक श्री दीपेस साहू एवं साजा विधायक श्री ईश्वर साहू मौजूद थे।
ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के पालक श्री मनीष बोहरा जी ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल की संचालिका श्रीमति भावना बोहरा (नव निर्वाचित विधायक विधानसभा पंडरिया जिला-कबीरधाम छ.ग.) उपस्थित थे एवं विशेष अतिथि के रूप मे एकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के वरिष्ठ सलाहकार श्रीमान योगराज आहुजा जी भी उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने विद्यालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का कार्यकलाप देखा व विद्यार्थियों से साक्षातकार भी किया। विद्यार्थियों ने उप मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बहुत उत्साहित एवं गौरान्वित हूए श्री साव ने पोट्री क्लब के विद्यार्थीयों द्वारा बनाये गए मिट्टी के बर्तन को भी खरीदा। श्री साव विद्यार्थियों की कलाकृतियों को देखकर अभिभूत हो गए।
तत्पश्चात श्री साव एवं विद्यालय संचालिका श्रीमति भावना बोहरा बेमेतरा व साजा विधायक एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की सुरूआत की।
इस संध्या कालिन कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ जिसमें स्कूली छात्रों ने समूह गायन द्वारा वार्षिकोत्सव में समां बांध दिया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ के साथ हार्दिक अभिनंदन किया गया एवं प्रतीक चिन्ह स्वरूप मे नवनिर्मित राम मंदिर भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया। अतिथि महोदय ने माँ सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम प्रारंभ की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरूआत में वर्ष-भर में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य तथा प्रतिभा के धनी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार स्व. आर. पी. बोहरा मेमोरियल छात्रवृत्ति कक्षा नवमी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अस्मिता शर्मा (92.40%) व सुजल दीपक (92.00%)) तथा कक्षा दसवी की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मे आदिश्री दुबे (97.00%)) तथा कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य (कामर्स) संकाय से अविशा अग्रवाल (95.00%) तथा कक्षा ग्यारहवीं कला (ह्युमिनिटिस) संकाय से मुस्कान संचेती (95.20%)) कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में गणित संकाय से पूर्वी राठी (95.40%)) को पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री साव, विद्यालय संचालिका एवं पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू एवं साजा विधायक श्री ईश्वर साहू व मंच मे उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा बच्चों को स्व. श्री आर.पी. बोहरा मेमोरियल पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार स्व. श्री आर.पी. बोहरा जी की याद में प्रतिवर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान मे दिया जाता है।
श्री साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थी अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं। ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल की शिक्षा आधुनिकता के साथ-साथ विद्यार्थियों में भारतीय सभ्यता संस्कृति और संस्कारों से प्रेरित है। उन्होने वार्षिकोत्सव मे उपस्थित सभी पालको को अपना संदेश देते हुये कहा कि प्रत्येक विद्यालयों मे ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल की तरह बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ भारतीय सभ्यता और संस्कृति की शिक्षा दी जानी चाहिए। अंत मे विद्यालय संचालिका श्रीमति भावना बोहरा जी को बेमेतरा में अंतर्राष्ट्रिय स्तर की शिक्षा सुविधा प्रदान करने के लिए बहुत शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर पर ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल की संचालिका श्रीमती भावना बोहरा (नव निर्वाचित विधायक विधानसभा पंडरिया जिला-कबीरधाम छ.ग.) ने अपने ओजस्वि उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष बडे़ ही धुमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। अभिभावकों का दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि आपके सहयोग और प्यार से हम यहां तक पहुंचे है। अभिभावकों को परिवार का सदस्य कहा और उनकी सहभागीता एवं उनके विचारों की भी अपने उद्बोधन में खूब सराहना की। स्कूल की उपलब्धियों को बताते हुए विद्यालय की प्रगति के लिए बच्चों पालको एवं स्कूल की टीम को धन्यवाद कहा। उन्होंने सर्वांगिण विकास ही शिक्षा का उद्देश्य है के सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए नैतिक शिक्षा पर बल देकर पालकों से बच्चों को संस्कारवान बनाने की अपील की। अपने उद्बोधन में स्कूल की उपलब्धि का श्रेय पालकों बच्चों व शिक्षकों की कठिन परिश्रम को दिया। इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था और उसकी गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश मे यह अपनी पहचान के लिए विशिष्ट स्थान रखता है। विद्यार्थियों की रंगारंग एवं आकर्षक प्रस्तुति की सराहना करते हुए प्राप्त पुरस्कारों पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने शिक्षा को और भी प्रभावी एवं सशक्त बनाने के लिए पालकों से आह्वान किया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास में अपनी विशेष भूमिका निभाएँ।
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के सभी शिक्षक एवं विद्यालय परिवार को 13 वें वार्षिकोत्सव पर शुभकामनाए दी।
सभी महानुभावों के उद्बोधन पश्चात् प्राचार्य श्री पंकज जोशी ने अपने उद्बोधन में विगत वर्ष की उपलब्धियों एवं विद्यालय द्वारा किए गए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में सविस्तार जानकारी प्रदान दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का थीम भारतीय सभ्यता संस्कृति एवं समृद्धि था। वार्षिकोत्सव का पूरे कार्यक्रम का आयोजन इसी थीम पर आधारित था।
प्रीप्रायमरी विद्यार्थीयों के द्वारा सेव दी इनवायरमेंट एक्ट की शानदार प्रस्तुति दी गई। पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रामायण रहा। जिसमें रामायण के विभिनन पात्रों के द्वारा शानदान प्रस्तुति दी गई। अभिभावकों के द्वारा रामायण प्रस्तुति के उपरांत तालियों के जोरदार गड़गड़ाहट से अभिवादन किया। इसके अतिरिक्त जी-20 और काली देवी शक्ति एवं भारत की एकता में विभिन्नता प्रस्तुत किया गया।
अंत में वोट ऑफ थैक्स के बाद नेशनल एंथम गाया गया। उप-प्राचार्य महोदय ने समारोह में शामिल हुए अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने सभी को संस्था की ओर से नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।