ऑनलाइन फ्रॉड में चोरी हुए पैसे मिल सकते हैं वापस, इस नबंर पर करें कॉल

अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। बीते कुछ महीनों में e-KYC स्कैम और इससे जुडे़ फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। इनमें साइबर क्रिमिनल्स UPI के जरिए यूजर के खाते में जमा पैसों की चोरी कर लेते हैं। ऐसे मामलों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस की साइबरक्राइम डिविजन ने यूजर्स को 155260 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराने सलाह दी है।

तुरंत सूचना देने पर वापस मिल सकते हैं पैसे
दिल्ली पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराने वाले विक्टिम को तत्काल मदद मिलेगी। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने डीटेल में यह नहीं बताया कि वह पीड़ित की किस प्रकार सहायता करेगी। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि ऑनलाइन फाइनैंशियल फ्रॉड की स्थिति में इस नंबर पर तुरंत कॉल करने से पैसे वापस मिल सकते हैं।

जालसाजों तक नहीं पहुंचने दिए फ्रॉड के 1.85 करोड़ रुपये
लॉन्च के बाद से अब तक इस हेल्पलाइन ने साइबरक्रिमिनल्स तक फ्रॉड के 1.85 करोड़ रुपये को पहुंचने से रोकने में काफी मदद की है। यह हेल्पलाइन अभी छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में इस्तेमाल की जा रही है।

हेल्पलाइन से जुड़े बड़े बैंक और वॉलिट
गृह मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक इस हेल्पलाइन से पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के लगभग सारे बैंक जुड़े हुए हैं। इनमें एसबीआई, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, ऐक्सिस बैंक, येस और कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, इस हेल्पलाइन से पेटीएम, फोनपे, MobiKwik, फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन जैसे मुख्य वॉलिट और मर्चेंट्स को भी जोड़ा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button