स्वामी आत्मानंद भुवनेश्वरपुर में हुआ अभिभावक शिक्षक समिति की बैठक

निरज साहू,सूरजपुर…

सूरजपुर/रामानुजनगर/27 अगस्त 2021-स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय भुवनेश्वरपुर के “पालक-शिक्षक समिति” की तीसरी बैठक शाला परिसर में दिनाँक 27 अगस्त को ऋषि दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सर्वप्रथम महान समाज सुधारक एवं शिक्षाविद स्वामी आत्मानन्द को पुण्यतिथि के अवसर पर स्मरण किया गया अभिभावक एवं नव नियुक्त शिक्षकों का परिचय हुआ।तदुपरांत समिति ने ऋषि दुबे के नेतृत्व में CBSE मान्यता हेतु उच्चस्तरीय पहल करने का निर्णय लिया।ऋषि दुबे ने जिला पंचायत सीईओ के घोषणा अनुरूप स्मार्ट क्लास हेतु स्वतः सीईओ से पुनः चर्चा कर सम्बंधित समग्र राशि जारी करवानेकी बात कही तथैव छात्र ,संस्था,शिक्षक हितार्थ हर समय और उत्कृष्ट संस्थान बनाने हेतु हर प्रकार के यथोचित पहल-सहयोग का वादा किया । उन्होंने आगामी भ्रमण एवं बैठक में स्थानीय विधायक श्री खेलसाय सिंह जी एवं जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष नरेश राजवाड़े के भी आने एवं पूर्ण सहयोग का वादा किया है।डॉ एस के त्रिपाठी जी ने समस्त कक्षाओं में CCTV लगाने का प्रस्ताव रखा जिस हेतु उन्होंने रु 7100/- आर्थिक सहयोग की घोषणा की तथा मनोज पात्रे ने भी रु 2100/- सहयोग की घोषणा की तथा अधिकतम सहयोग हेतु आर्थिक तौर पर सम्पन्न अभिभावकों को आगे आने का आह्वान किया। कक्षा छठवीं,सातवीं, नौवीं,ग्यारहवीं की भी कक्षा /मोहल्ला क्लास ,ऑनलाइन क्लास दिनाँक 31 अगस्त 2021( मंगलवार) से कोविड नियमों के तहत अभिभावकों के व्यक्तिशः सहमति से लगाने का निर्णय हुआ।डॉ मिथिलेश विश्वकर्मा ने संस्था के सभी कक्षाओं में विद्युत सुधार हेतु सहयोग की घोषणा की तथा हर बच्चे के व्यक्तिशः मौलिक विकास की बात कहते हुए कहा कि हर बच्चा किसी की कॉपी नहीं होता,वह स्वयं में मौलिक और अलौकिक है इस पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है।समिति ने अंग्रेजी विद्यालय को क्षेत्र में स्थापित करने में ऊर्जावान, समर्पित प्राचार्य शत्रुघन मिश्रा,शिक्षक संजय साहू,उप प्राचार्य जगदीश साहू और समाज सेवी/पत्रकार ऋषि दुबे की भी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।”पालक-शिक्षक समिति”की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को लेने का निर्णय भी लिया गया। संस्था की तरफ से आभार प्राचार्य शत्रुघन मिश्रा तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय साहू ने किया।बैठक में प्रमुखतः पालक-शिक्षक समिति अध्यक्ष सर्वश्री ऋषि दुबे,डॉ एस के त्रिपाठी,यादवेन्द्र दुबे,रमेश साहू,डॉ मिथिलेश विश्वकर्मा, डॉ आर के शुक्ला,रामनिवास साहू,संजय साहू,जगदीश साहू,प्रमोद पांडेय,योगेश साहू,मनोज पात्रे ,दिनेश दुबे(मुरली),धर्मजीत साहू,विवेक शुक्ला,पुनीता राजवाड़े,दिव्या तांजे ,अंजू साहू,कविता दास ,राजीव साहू,,शकुंतला सिंह,सतीश गुप्ता,शिवप्रसाद कुशवाहा,सुखदास बरैहा , सहित अभिभावकगण एवं अंग्रेजी आत्मानन्द विद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button