
ब्रेकिंग न्यूज़ :- शहर के बीचोबीच लगी भीषण आग दमकल की 6 गाड़ियों से पाया गया आग पर काबू
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार रामनिवास टॉकीज के पीछे एक फर्नीचर के गोडाउन में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया खबर मिल रही है कि करीब 1:30 से 2:00 के बीच का मामला है आग लगने की सूचना मिली देखते ही देखते धुआं का गुबार उठने लगा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंच गई वही पुलिस शहर अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने मोर्चा संभाला तो नगर निगम के फायर वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन ना काफी होते हुए साबित हुए जिसके बाद से जिंदल स्टील प्लांट से भी फायर वाहन मंगाया गया जिसके बाद कई घंटों के भारी मकसद के आग पर काबू पाया गया फिलहाल प्रथम दृष्टया आग लगने की क्या वजह रही पता नहीं चला पया वही बताया जा रहा है कि वहां पर राधे डेकोर का गोडाउन था जिसका दुकान चक्रधर नगर चौक पर स्थित है।