
कॉल गर्ल का जाल, ब्लैमेलिंग की साजिश , फिर होती थी वसूली…जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली: सोशल मीडिया, चैटिंग ऐप पर दोस्ती और फिर कॉल गर्ल के जाल में फंसाकर वसूली के खेल का खुलासा हुआ है. साइबर दुनिया के शातिर इस तरह से बड़े पैमाने पर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ही बड़े सेक्सटॉर्शन रैकेट का पर्दाफाश किया है और एक युवती समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कॉल गर्ल का जाल, ब्लैमेलिंग की साजिश
उगाही के इस धंधे में पढ़े लिखे युवक और युवतियां भी शामिल थे. आरोपी फेसबुक और चैटिंग ऐप के जरिए बड़े बिजनेसमैन को जाल में फंसाते थे और फिर ऐप के जरिए कॉल गर्ल से मिलवाते थे. कॉल गर्ल के जरिए ये लोग लोगों के अश्लील टेप बनाते थे और फिर करोड़ों रुपये की वसूली का खेल शुरू होता था.
रैकेट का संचालक राज किशोर गुरुग्राम में स्पा चलाता है, जबकि उसके साथ पकड़ा गया युवक आर्यन एमबीए पास है. आर्यन की गर्लफ्रेंड सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. तीनों ने मिलकर सेक्सटॉर्शन का ये धंधा शुरू किया था. पुलिस के मुताबिक रैकेट का संचालक राजकिशोर स्पा में नौकरी करने वाली लड़कियों को हनीट्रैप के लिए इस्तेमाल करता था.
फेसबुक और डेटिंग एप पर ढूंढती थी टारगेट
गैंग की महिला सदस्य फेसबुक और डेटिंग App पर टारगेट ढूंढकर उनसे दोस्ती करती थी. फिर जाल में फंसाने के बाद उसे मिलने के लिए बुलाती थी. स्पाई कैमरा से टारगेट का अश्लील वीडियो बनाने के बाद एक्सटॉर्शन का खेल शुरू होता था.
साउथ दिल्ली के एक कारोबारी से आरोपियों ने 1 करोड़ रुपये वसूली का प्लान बनाया था, लेकिन शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया.
हनीट्रैप के जाल से रहिए सावधान!
हनीट्रैप में फंसाकर वसूली करने वाले ऐसे सैकड़ों अकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. इन एकाउंट्स के जरिए ही रैकेट में शामिल युवत-युवतियां अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट कर लोगों को झांसे में लेती हैं और फिर दोस्ती की आड़ में धमकी देकर वसूली का खेल शुरू होता है.
शातिर गैंग की लड़कियां वीडियो कॉल के जरिए भी लोगों को फंसाती हैं या फिर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देती हैं. नोएडा में ऐसे 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.