पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में गुम बालक/बालिकाओं के बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके लिए कोतवाली पुलिस सदैव तत्परता से काम कर रही है।
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – गुमशुदा बच्चों की तलाश में कोरबा पुलिस को बीते कुछ माह में कई महत्वपूर्ण सफलता मिली है कई मामलों में परिजन ना उम्मीद हो चुके थे लेकिन, ऑपरेशन मुस्कान ने उनके परिवार की खुशियां लौटा दी. आज कोतवाली पुलिस ने एक अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.
थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 603/2021 धारा 363 के प्रकरण में अपहृत बालक के पिता द्वारा दिनांक 07.07.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पुत्र दिनांक 4.07.2021 को घर में बिना कुछ बोले बताएं कहीं चला गया है जिसे अपने रिश्तेदारों एवं जान पहचान वालों से पूछताछ करने पर भी पता नहीं चला जिस पर थाना कोतवाली में गुम इंसान क्रमांक 90/21 कायम कर
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से दिशा-निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित किया गया।
पुलिस द्वारा अपहृत बालक की पता तलाश हेतु हर संभव प्रयास किया गया साईबर सेल कोरबा से मिली जानकारी से बालक के जांजगीर-चांपा जिले में होना पता चला जिस पर तत्काल पुलिस टीम जांजगीर चांपा भेजा गया और 5 घंटे तक पता तलाश करने भटकने के बाद पुलिस के अथक प्रयास से उक्त बालक रेलवे स्टेशन चांपा से बरामद किया गया। कोतवाली पुलिस द्वाराअपहृत बालक को उसके परिजनों से मिलाया गया जिससे परिजनों के चेहरे में मुस्कान लौट आई।
उपरोक्त बालक की पता तलाश के लिए निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक लालन पटेल एवं आरक्षक अरुण पाटले की सक्रिय भूमिका निभाई।