ओडिशा बॉर्डर से अवैध धान तस्करी पर प्रशासन–पुलिस की कार्रवाई में 40 बोरी अवैध धान की जब्त

रायगढ़, 28, आपकी आवाज सीजी: कलेक्टर मयंक चर्तुवेदी सर और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ओडिशा सीमा से होने वाली अवैध धान की आवक पर सतत कार्रवाई कर रही है बॉर्डर से लगे गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को अवैध तस्करी के प्रयासों पर सतर्क रहने और किसी भी सूचना को तुरंत साझा करने की अपील की गई है। इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन और तमनार पुलिस ने उड़ीसा बॉर्डर स्थित ग्राम हमीरपुर और बिजना के आसपास चार स्थानों पर जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदवाकर उन रास्तों को बंद किया, जिनका उपयोग चोरी–छिपे धान तस्करी के लिए किया जा सकता था। उधर, तमनार थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कल धौराभांठा मेन रोड पर पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 UF 1071 को रोककर जांच की, जिसमें ओडिशा से अवैध रूप से लाया गया 40 बोरियों धान बरामद किया गया। प्रकरण में वाहन चालक नवीन सिदार (25 वर्ष), निवासी ग्राम बिजना के खिलाफ धारा 106 BNSS के तहत कार्रवाई करते हुए धान सहित पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया। वहीं वाहन मालिक किरन सिदार (28 वर्ष), निवासी बिजना तथा चालक नवीन सिदार पर पृथक से धारा 126 और 135(3) BNSS के तहत इस्तगासा पंजीबद्ध किया गया है। अवैध धान की आवक रोकने तमनार पुलिस की सतत निगरानी जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button