छत्तीसगढ़
ओमप्रकाश वर्मा का जल सेना में चयन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार के ओमप्रकाश वर्मा पिता हरवंश वर्मा पिता प्रीतम वर्मा शिक्षक वर्ग-2 का भारतीय नौ सेना में चयन हुआ है। विगत दिनों उड़ीसा के चिल्का झील में आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल किये है। भारतीय नौ सेना समुद्री बल का मुख्य उद्देश्य महासागर में पैदा होने वाले युद्व संचालन में अक्रामक भूमिका में समुद्री जलीय विमानन के माध्यम से दुश्मनों से लड़कर देश की रक्षा करना रहता है। यहंा बता दें कि ओमप्रकाश वर्मा बचपन से मेधावी रहे है एवं जलसेना में जाने का एक लक्ष्य रखा था जो प्रथम बार में हांसिल हो गया। जल सेना में चयन होने पर माता प्रीतम वर्मा, दीदी पूजा वर्मा, हितेन्द्र वर्मा, रामनारायण वर्मा, भोलेश्वर वर्मा, दानेश्वर वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, बिरेन्द्र वर्मा, धिरेन्द्र वर्मा, तामेश्वर वर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।