
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ओ. पी. जिंदल विद्यालय कुंजेमुरा की छात्राओं उमा प्रिया तथा निबेदिता महाराणा ने हाल ही में आयोजित संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर बैडमिंटन में क्रमशः प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता बिलासपुर में आयोजित की गई थी जिसमें संभाग अंतर्गत सभी जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
दोनों खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में बिलासपुर की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराकर गौरवपूर्ण विजय प्राप्त की।

छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया।
खेल के क्षेत्र में विद्यार्थियों की यह उल्लेखनीय उपलब्धि उत्कृष्ट खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम, प्रशिक्षण और समर्थन का जीवंत प्रमाण है।
विद्यालय के प्राचार्य कृष्णावतार शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं।