कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की तरफ से कई पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग ऑफिस असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वह आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की जोधपुर स्थित ऑफिस में यह भर्तियां की जाएगी। यह भर्तियां DRDO जोधपुर की तरफ से आयोजित की गई है। इसमें आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। आवेदन की इच्छुक अभ्यर्थी ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम दिनांक 5 जून 2021 निर्धारित की गई है। इसमें आवेदन करने से पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें।

पदों का विवरण:-
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 2 पद
मैकेनिक डीजल- 2 पद
कारपेंटर- 2 पद
प्लंबर- 1 पद
वेल्डर- 1 पद
इनफार्मेशन कम्युनिकेशन सिस्टम 2 मेंटेनेंस (आईसीटीएसएम)- 2 पद

टर्नर- 1 पद
मशीनिस्ट- 1 पद
फिटर- 1 पद
इलेक्ट्रीशियन- 1 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)- 20 पद
स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट (अंग्रेजी)- 8 पद)
स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी)- 2 पद
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटेनेंस- 3 पद

शैक्षणिक योग्यताएं:-
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। इसमें संबंधित विषय में आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं। अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएट डिग्री के साथ संबंधित विषय में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। इस भर्ती के तहत, कुल 47 पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड के तौर पर 7000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन:-
इन पदों पर डायरेक्ट इस लिंक apprenticeshipindia.org पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक drdo.gov.in के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button