
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मिशन जशपुर जिला के नगर पंचायत बगीचा अंतर्गत शासन द्वारा कुल 1272 कच्चे आवासहीन परिवारों को पक्के आवास निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसमें 560 आवास सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है। एवं अभी तक केंद्र एवं राज्य शासन की ओर से 1566.65 लाख रुपए का अनुदान भी प्रदान किया जा चुका हैं। साथ ही निर्माणाधीन आवासों को जल्द ही पूर्ण करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देशो एवं मार्गदर्शन अनुरूप पूरी नगर पंचायत बगीचा की टीम प्रयासरत है। कच्चे से पक्के मकान का सपना पूरा होने पर व खुद के स्वामित्व का पक्का मकान होना केंद्र एवं राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से सफल हो पाया है जिसकी खुशी इन सभी के चेहरे पर साफ दिखाई देती है,केंद्र एवं राज्य सरकार एवं पूरी नगर पंचायत बगीचा टीम को हितग्राहियों द्वारा सतत धन्यवाद /आभार व्यक्त किया जा रहा है।