*कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला…की फांसी की मांग…Watch video*

रायगढ़:-देश के कई हिस्सों में राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हुई निर्मम हत्या का विरोध किया जा रहा है। जिसके तहत रायगढ़ शहर में भी विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा नेता भी गुरुवार की सुबह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक पर एकत्रित हुए।सभी ने कन्हैया लाल अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही आतंकवाद का पुतला दहन किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार पूरी तरह से विफल रही है कन्हैया लाल की हत्या जेहाद है जो खुलेआम भारतीय संविधान और देश के कानून को चुनौती दी गई है।कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के सभी राज्य सरकारों को ऐसी मानसिकता को कुचलना पडेगा नही तो ऐसे मानसिकता वाले आतंकवादी देश मे सीधी कार्रवाई के नाम पर देश को विभाजित कर सकते है। इसलिए कन्हैया लाल के हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button